Mumbai , 31 जुलाई . अभिनेत्री बिपासा बसु ने Thursday को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी के आने के बाद उनके और पति करण सिंह ग्रोवर का जीवन बदल गया है.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी बेटी और करण दोनों ने नीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और आईने के सामने डांस कर रहे हैं. वहीं, वीडियो रिकॉर्ड करती हुई अभिनेत्री करण को कहती हैं, “पापा, अपनी ड्रेस पकड़ों और डांस करो. अब यही आपकी दुनिया है, मिस्टर माचो.” उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गर्ल डैड.”
जून में, बिपाशा ने बताया था कि उनकी बेटी का ‘पसंदीदा इंसान’ कौन है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पति करण सिंह ग्रोवर को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि वह उनकी बेटी के पसंदीदा व्यक्ति हैं.
‘फिर हेरा फेरी’ की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “दुनिया के सबसे अच्छे पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमेशा स्वस्थ, खुश रहें. हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि आप हमारी जिंदगी में हैं, देवी के पसंदीदा इंसान—उनके डैडू.”
करण और बिपाशा की मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. इसी बीच दोनों को प्यार हुआ. फिर 30 अप्रैल 2016 को कपल ने शादी कर ली. साल 2022 में अभिनेत्री ने बेटी देवी को जन्म दिया.
अभिनेत्री के करियर पर नजर डालें तो बिपाशा ने 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन पहचान उन्हें फिल्म ‘राज’ से मिली, जो साल 2002 में रिलीज हुई. उन्होंने ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’ और ‘रेस’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. अभिनेत्री ने कई हॉरर फिल्मों में भी काम किया है. इसमें ‘राज 3डी’, ‘आत्मा’, ‘क्रिएचर 3डी’ और ‘अलोन’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने 2013 में हॉलीवुड फिल्म ‘द लवर्स’ में भी काम किया है. इसके अलावा, वह 2015 में टीवी हॉरर सीरीज ‘डर सबको लगता है’ में बतौर होस्ट नजर आई थीं.
कुछ समय ब्रेक लेने के बाद, बिपाशा साल 2020 में वेब सीरीज डेंजरस में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, नताशा सूरी, सुयश राय और नितिन अरोड़ा जैसे स्टार्स शामिल थे.
–
एनएस/केआर
The post बेटी के रंग में रंगे करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बोलीं- ‘मिस्टर माचो की दुनिया बदली’ appeared first on indias news.
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इन लोगों को दे दी है बड़ी सौगात, जल्द ही होगा ऐसा
क्या अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? वैज्ञानिकों ने दिया जवाब
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ने एडवांस बुकिंग में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए
ZIM vs NZ: हेनरी के धमाल के बाद जिम्बाब्वे पर बरसे कॉनवे और मिचेल, 1st Test में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025: उद्घाटन समारोह में बड़े सितारों का प्रदर्शन