Lucknow, 3 नवंबर . उत्तर प्रदेश अपनी सांस्कृतिक धरोहर और विविध पर्यटन स्थलों की भव्य प्रस्तुति के साथ ब्रिटेन की राजधानी लंदन में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2025 में शामिल होगा.
4 से 6 नवंबर तक एक्सेल लंदन में होने वाले इस तीन दिवसीय वैश्विक आयोजन में दुनिया भर के पर्यटन विशेषज्ञ, निवेशक और नीति निर्माता भाग लेंगे. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग यहां अपने स्टॉल के माध्यम से राज्य की आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक संपदा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगा.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लंदन के डब्ल्यूटीएम में उत्तर प्रदेश पर्यटन का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसमें India की ‘इत्र नगरी’ कन्नौज की सुगंधित विरासत, स्पिरिचुअल ट्रायंगल (प्रयागराज-अयोध्या-काशी), यूनेस्को विश्व धरोहर ताजमहल, बौद्ध सर्किट तथा अयोध्या में श्रीराम मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों की झलक प्रस्तुत की जाएगी. इसके अलावा राज्य की पारंपरिक शिल्पकला, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक विविधता को भी अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने लाया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि यह आयोजन बी2बी मीटिंग्स, साझेदारी के अवसरों, पर्यटन नवाचार और युवा पेशेवरों के जुड़ाव पर केंद्रित रहेगा. इससे उत्तर प्रदेश को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी. प्रदेश में भगवान बुद्ध से जुड़े छह प्रमुख स्थल, सारनाथ, कुशीनगर, संकिसा, कपिलवस्तु, कौशांबी और श्रावस्ती, राज्य को ‘बुद्ध भूमि’ का गौरव प्रदान करते हैं. यह स्थल मिलकर ‘बौद्ध सर्किट’ बनाते हैं, जो दुनिया भर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए ‘बोधि यात्रा’ का केंद्र हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों और व्यापार मेलों के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन विविधता को दुनिया के सामने लाने का कार्य कर रहा है. वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट जैसे आयोजन न केवल पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग से विश्व पर्यटन के एक नए युग की नींव भी मजबूत करते हैं.
–
विकेटी/एबीएम
You may also like

Kerala State Film Awards 2025: 'मंजुम्मेल बॉयज' को सबसे ज्यादा 9 अवॉर्ड्स, ममूटी को बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स लिस्ट

Bihar Election: 'लालटेन' से रोशन होगी चेरिया बरियारपुर सीट या लगेगा 'तीर' का निशाना? जानिए चुनावी समीकरण

Tejashwi Yadav: 'महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए', 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग

Gen Z के इस फेवरेट एक्टर ने खरीदी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज 75 लाख में धांसू फीचर्स और रेंज

प्रकाश राज ने ममूटी को नेशनल अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर सरकार को कोसा, बोले- ये तो फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे




