बीजिंग, 7 नवंबर . चीन के हाईनान प्रांत के सानया शहर में प्राकृतिक आपदा निवारण और आपातकालीन प्रबंधन पर 2025 ‘बेल्ट एंड रोड’ मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित हुई.
सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी राज्य परिषद के उप Prime Minister च्यांग गुओछिंग ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया.
च्यांग गुओछिंग ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की रोकथाम और नियंत्रण मानव अस्तित्व और विकास के लिए एक शाश्वत विषय है. चीनी President शी चिनफिंग ने कहा कि प्रकृति के नियमों के बारे में मानवता की समझ का कोई अंत नहीं है. आपदाओं के कारणों को वैज्ञानिक रूप से समझने, आपदा जोखिमों को प्रभावी ढंग से कम करने और मानवता व प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व प्राप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है. चीन ने हमेशा लोगों और उनके जीवन को सर्वोपरि रखा है और अपनी आपदा निवारण, शमन और राहत क्षमताओं में निरंतर सुधार किया है. अंतर्राष्ट्रीय बचाव दल भेजने और आपदा राहत सामग्री सहायता प्रदान करने जैसे व्यावहारिक उपायों के माध्यम से, चीन ने प्राकृतिक आपदा निवारण और नियंत्रण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में अपनी शक्ति का योगदान दिया है.
‘साझा भाग्य, तीव्र एवं कुशल आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र का निर्माण’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में 36 देशों के आपातकालीन प्रबंधन विभागों और 11 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों, तथा आपातकालीन प्रबंधन के क्षेत्र के विशेषज्ञों एवं विद्वानों ने भाग लिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

राफेल से भिड़ेंगे टाइफून? पाकिस्तान के दोस्त ने किया 95,000 करोड़ का समझौता, एक जेट की कीमत उड़ा देगी होश

Today's Current Affairs: मिनटमैन-III मिसाइल परीक्षण से UN जल संधि तक…देखें इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स

जहर बन गईं राजस्थान की जीवनरेखाएं! सुप्रीम कोर्ट सख्त, 'निर्णायक रुख' अपनाए भजनलाल सरकार

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने उच्च शिक्षा में भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति की सराहना की




