सिवनी, 15 अक्टूबर . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में लगभग एक करोड़ 45 लाख रुपए की हवाला की रकम के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 Policeकर्मियों के खिलाफ लखनवाड़ा थाने में First Information Report दर्ज की गई है. इस मामले में अब तक 8 आरोपी Policeकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 3 अन्य अभी भी फरार हैं.
यह First Information Report जबलपुर आईजी के निर्देश पर दर्ज की गई. इससे पहले, आईजी ने जबलपुर एडिशनल एसपी क्राइम आयुष गुप्ता को मामले की जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आईजी ने लखनवाड़ा थाने में First Information Report दर्ज करने का आदेश दिया.
आरोपियों में सीएसपी पूजा पांडे और बंडोल थाना प्रभारी (एसएचओ) अर्पित भैरम समेत कुल 11 Policeकर्मी शामिल हैं. फरार आरोपियों की तलाश में Police जुटी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, छिंदवाड़ा डीआईजी राकेश सिंह भी सिवनी पहुंचे हैं.
इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का भी गठन किया गया है. चार सदस्यीय यह विशेष टीम पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. Policeकर्मियों पर डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डीआईजी राकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “Policeकर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक आदमी के वाहन से लगभग 2 करोड़ 96 लाख रुपए बरामद किए थे. लेकिन उस राशि को जमा न करके उस रकम का एक बड़ा हिस्सा अपने पास रखना और कोई कानूनी कार्रवाई न करना अपने आप में एक गंभीर अपराध है.”
उन्होंने बताया कि जिसका पैसा था उसने वरिष्ठ Police अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी होने पर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही Policeकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना में 11 Policeकर्मी दोषी बनाए गए हैं, जिनमें से 8 Policeकर्मी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
–
एसएके/एएस
You may also like
प्यूर्टो रिको के खिलाफ अर्जेंटीना की शानदार जीत, नेमार को पछाड़कर मेसी ने रचा इतिहास
एनडीए में कोई फूट नहीं, नीतीश कुमार शुरू करेंगे प्रचार अभियान : संजय झा
छत्तीसगढ़ : लाभार्थियों ने कहा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना' से पक्के मकान का सपना हुआ पूरा
CSEET नवंबर 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें कैसे करें आवेदन
सूर्यकुमार यादव ने बताया: कौन हैं उनके अनुसार भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान और ऑल-टाइम महान बल्लेबाज