पटना, 24 जून . बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत बांकीपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान होता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान आती है. हम जनप्रतिनिधियों का काम है कि जनता के चेहरे पर मुस्कान ला सकें.
बिहार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नबीन ने बांकीपुर विधानसभा में मिठापुर स्थित गौरेया मठ के पास पथ का शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा कि लोगों की पुरानी मांग थी. उन्होंने बताया कि आज तीन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. मिठापुर के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र विकास में बड़ी राशि पटना को स्वीकृत हुई थी. मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 320 करोड़ की लागत से बनने वाली योजनाएं पटना के विकास में नया आयाम जोड़ेंगी. जनता की समस्या का समाधान होता है तो लोग खुश होते हैं.
उन्होंने पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के ‘जान को खतरा’ वाले बयान को लेकर कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें परिवार से खतरा है या पार्टी से खतरा है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता से तो खतरा नहीं है, लेकिन परिवार और पार्टी से उन्हें जरूर खतरा है.
बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कुछ ही दिनों पहले अपने पुत्र और विधायक तेजप्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इधर, बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर भी लिखा, “आज बांकीपुर विधानसभा अंतर्गत नरेंद्र भारती मंडल स्थित सीता शरण लेन में ‘मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना’ के तहत 42.93 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित भूगर्भ नाला एवं पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय निवासियों के साथ किया. इस अवसर पर वार्ड संख्या 19 की पार्षद शारदा देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे. बांकीपुर के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है.”
–
एमएनपी/एएस
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'