चंडीगढ़, 6 सितंबर . पंजाब में लगातार जारी बाढ़ की आफत की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं Union Minister शिवराज सिंह चौहान के पंजाब दौरे पर अब राजनीति शुरू हो गई है.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शिवराज सिंह चौहान के पंजाब दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के कृषि मंत्री के दौरे से उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई. वह पंजाब को दोष देकर चले गए हैं. वे आए थे, उन्हें किसानों के साथ खड़े होकर कुछ सबूत देना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं किया.
वहीं उन्होंने पंजाब के Chief Minister भगवंत मान द्वारा Prime Minister को पत्र लिखने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि न तो हमें पैसा मिला न ही हमें उस पत्र का जवाब मिला है. इससे पता चलता है कि भाजपा पंजाब और पंजाबी को नफरत की नजर से देखते हैं.
पंजाब और पंजाबी देश को प्यार करते हैं, लेकिन भाजपा का विराट रूप पंजाब के खिलाफ देखने को मिल रहा है. 60 हजार करोड़ का जो पंजाब का बकाया है, उसे जारी करें. अब तक इस आपदा से पंजाब में 43 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी Prime Minister की आंख में आंसू नहीं आया.
उन्होंने Prime Minister पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए अफगानिस्तान पहले है और पंजाब की कोई चिंता नहीं है. मानवता के लिए अफगानिस्तान को राहत भेजना सही है, लेकिन पंजाब का भी ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि Himachal Pradesh, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में इस तरह की बाढ़ नहीं आई है. भाजपा बहाना बनाना चाहती है कि मुआवजे का पैसा पंजाब को ना मिले. भाजपा मौतों पर राजनीति करती है.
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब के Chief Minister भगवंत मान हॉस्पिटल में एडमिट हैं.. हम मिलने गए थे, अभी उनकी हालत ठीक है. डॉक्टरों ने 2 से 3 दिन रेस्ट की सलाह दी है. इसके बाद Chief Minister खुद लोगों के बीच होंगे. उनकी पूरी टीम सरकार व प्रशासन काम में लगी है. भगवंत मान 2 से 3 दिन में खुद आकर कमान संभाल लेंगे.
–
सार्थक/जीकेटी
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट