पाटन, 13 जुलाई . गुजरात के पाटन जिले से होकर गुजरने वाले भारतमाला प्रोजेक्ट के नेशनल हाईवे पर मानसून में बारिश की वजह से बने गड्ढों को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी व अधिकारियों ने सीएम के निर्देश के बाद मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.
राजस्थान के सांचोर से बनासकांठा होते हुए पाटन के सांतलपुर तक बने नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे.
पाटन के कलेक्टर तुषार भट्ट ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों की मरम्मत के लिए काम कर रही है. इस मामले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा हुई है. कुछ ठेकेदारों के निर्माण के समय ठीक से काम नहीं करने की वजह से समस्या हुई है. इस समस्या के समाधान को लेकर एनएचएआई की टीम काम कर रही है. काम में तेजी लाने के लिए मशीनरी और मैन पावर को बढ़ा दिया गया है.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी (दिल्ली) के सदस्य वेंकट रमन ने बताया कि 135 किलोमीटर का सांचोर से सांतलपुर तक का सेक्शन चार प्रोजेक्ट में बनाया गया था. इसको बनाने के दौरान अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. इसमें मानसून के आने से पहले दिखाई देने वाली दरारों को भरने की जरूरत होती है. यहां पर ठेकेदार ने कुछ लापरवाही की है, जिसकी वजह से समस्या बन गई है. हम जगह-जगह से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हाईवे पर मानसून की शुरुआत से पहले 7 से 10 पैच थे, जो बढ़कर 20 से ज्यादा हो गए. इसको ठीक करने के लिए एक मशीनरी की जरूरत होती है, जैसे ही यह उपलब्ध हो जाएगी, वैसे ही काम में तेजी लाई जाएगी. यह काम मौसम के साफ होने पर ही संभव हो पाएगा. इस समय जितनी मरम्मत कर सकते हैं, उसे किया जा रहा है. उसके बाद लिए गए सैंपल की रिपोर्ट के अनुसार काम किया जाएगा. ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है.
बता दें कि भारतमाला जैसी महत्वाकांक्षी योजना की सड़कों की स्थिति देश की छवि को भी प्रभावित करती है. ऐसे में पाटन में शुरू हुआ यह मरम्मत कार्य जरूरी और सराहनीय कदम है.
–
एएसएच/एबीएम
The post गुजरात : नेशनल हाईवे पर गड्ढों की मरम्मत में तेजी, सीएम के निर्देश पर एक्शन first appeared on indias news.
You may also like
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ˈ
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगाˈ