New Delhi, 17 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 में अंपायरिंग के स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. विश्व कप की शुरुआत से लेकर Friday तक कई ऐसे फैसले दिए गए हैं, जिन्होंने विवाद को जन्म दिया है. सबसे ज्यादा गलतियां डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) में दिखी हैं.
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में सबसे बड़ी गलती हिदर नाइट से जुड़ी एक निर्णय पर हुई. हिदर नाइट का कैच 13 के स्कोर पर शोर्ना अख्तर ने लिया. यह नीचा कैच था. नाइट फील्ड से जा रही थीं, लेकिन टीवी अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने अनिश्चित सबूतों के आधार पर इसके विपरीत फैसला सुनाया. इससे पहले मैदान पर दिए एक कैच आउट के फैसले को तीसरे अंपायर ने पलट दिया था.
कोलंबो में India और Pakistan के बीच मैच के दौरान मुनीबा अली के रन आउट से जुड़े निर्णय पर भी सवाल उठे थे. Pakistan की सलामी बल्लेबाज मुनीबा को पहले टीवी अंपायर ने बड़ी स्क्रीन पर नॉट-आउट दिया था, लेकिन बाद में उस फैसले को आउट में बदल दिया गया. टीवी अंपायर केरिन क्लास्टे ने पहले नॉट-आउट एलबीडब्ल्यू देने से पहले पूरी उपलब्ध फुटेज नहीं देखी थी. आगे की फुटेज देखने के बाद अपना फैसला बदल दिया. इस प्रक्रिया से भ्रम की स्थिति पैदा हुई. फैसले के बाद मुनीबा और कप्तान फातिमा सना को चौथे अंपायर से और स्पष्टीकरण मांगना पड़ा था.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में India ने सुने लुस के खिलाफ नॉट-आउट एलबीडब्ल्यू के फैसले की समीक्षा की. तीसरे अंपायर, कैंडेस ला बोर्डे ने फैसला सुनाया कि अल्ट्रा एज पर एक म्यूमर ही पैड पर अंडर-एज का संकेत देने के लिए पर्याप्त था, जबकि साइड-ऑन रीप्ले में म्यूमर के समय गेंद और बल्ले के बीच उचित दूरी दिखाई दे रही थी. लुस नॉट आउट रहीं.
India और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एलिसा हीली के स्नेह राणा द्वारा पॉइंट पर लिए गए कैच पर पहले थर्ड अंपायर ने नॉट का निर्णय दिया, फिर आउट करार दिया.
ऐसे कई और फैसले रहे हैं जिन्होंने महिला क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन में अंपायरिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विश्व कप के दौरान टीवी अंपायरिंग का काम करने वाले दस अंपायरों में से केवल तीन ने 20 से अधिक ऐसे मैचों में टीवी अंपायरिंग की है जिनमें डीआरएस उपलब्ध था. तीन अंपायर ऐसे हैं जो पहले कभी किसी ऐसे वनडे मैच में टीवी अंपायर नहीं रहे जिसमें डीआरएस का इस्तेमाल हुआ हो. अनुभव की कमी अंपायरिंग के स्तर को गिरा रही है. इससे विश्व कप मैचों के परिणाम भी प्रभावित हो रहे हैं.
–
पीएके
You may also like
नीतीश रेड्डी को रोहित शर्मा से मिला कैप, टेस्ट के बाद अब पर्थ में वनडे डेब्यू, क्या हार्दिक पंड्या के लिए बनेंगे खतरा?
धनतेरस बना ऑटो इंडस्ट्री के लिए शुभ! Hyundai की सेल्स में 20% की बढ़ोतरी, Maruti को 50,000 यूनिट पार करने की उम्मीद
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और…` बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया` ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद` के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात