बीजिंग, 24 जुलाई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यूरोपीय परिषद और यूरोपीय कमीशन के नेताओं से मुलाकात के समय कहा कि चीन और यूरोप अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में बड़े आकार वाले पक्ष हैं. हमें द्विपक्षीय संबंधों की सही दिशा मजबूती से पकड़कर एक साथ अगले 50 वर्षों का अधिक उज्ज्वल भविष्य रचने की कोशिश करनी चाहिए.
उनकी टिप्पणी ने व्यापक नजरें खींची. चीन-यूरोप संबंध के बारे में चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन ने 10 यूरोपीय देशों के लोगों में एक सर्वे चलाया, जिसके परिणामों से जाहिर है कि अधिकांश लोगों ने चीनी आधुनिकीकरण के विकास की प्रशंसा की और यूरोप के विभिन्न देशों से चीन के साथ मिलकर वैश्विक बहुध्रुवीकरण बढ़ाने और सच्चे बहुपक्षवाद पर अमल करने की अपील की.
इस सर्वे में 86 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि चीन की मजबूत आर्थिक शक्ति है. 73.1 प्रतिशत लोगों का विचार है कि चीनी अर्थव्यवस्था दीर्घकाल तक अच्छी बनी रहेगी. 81.5 प्रतिशत लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीन के विज्ञान व तकनीक के योगदान की प्रशंसा की.
इस सर्वे में दस देशों के अधिकांश उत्तरदाताओं के विचार में चीन के साथ व्यापार करने में यूरोप को लाभ होता है. इस पर स्पेन, सर्बिया और ब्रिटेन की मान्यता दर सर्वाधिक है, जो अलग-अलग तौर पर 73.3 प्रतिशत, 72 प्रतिशत और 70.7 प्रतिशत है. ब्रिटेन में 72.1 प्रतिशत, जर्मनी में 64 प्रतिशत और फ्रांस में 63 प्रतिशत उत्तरदाता चीन के साथ अच्छा आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बनाए रखने पर सहमत हैं.
खास बात यह है कि हर देश में अमेरिका के बजाए चीन के साथ व्यापार करने से अधिक लाभ प्राप्त करने का विचार रखने वाले उत्तरदाताओं का अनुपात अधिक बड़ा है. ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में 60 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं ने चीन के साथ सहयोग मजबूत करने की अपील की.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post सीजीटीएन सर्वे : यूरोपीय उत्तरदाताओं के विचार में अमेरिका के बजाय चीन के साथ व्यापार करना अधिक लाभकारी appeared first on indias news.
You may also like
निधिवन ˏ का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
रोज़ ˏ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद
शख्स ˏ ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं, फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
चाची ˏ ने भतीजे संग किया ऐसा कांड, लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल समाचार