न्यूयॉर्क, 19 जुलाई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाने की उनकी धमकी से ये देश डर गए और अगले दिन बैठक में लगभग कोई नहीं आया. हालांकि, हकीकत यह है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहा और 11 सदस्य देशों के सभी नेता दूसरे दिन भी बैठक में शामिल हुए.
6 जुलाई की रात ट्रंप ने यह धमकी सोशल मीडिया पर दी थी, लेकिन अगले ही दिन रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स नेताओं ने पूरी उपस्थिति के साथ दूसरे दिन की बैठक की.
Friday को व्हाइट हाउस में ‘जीईएनआईयूएस एक्ट’ पर हस्ताक्षर के दौरान ट्रंप ने ब्रिक्स को “छह देशों का छोटा समूह” बताया और कहा, “वे डॉलर के प्रभुत्व को खत्म करना चाहते थे और मैंने कहा कि जो भी ब्रिक्स समूह में होगा, उस पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा.”
ट्रंप ने दावा किया, “अगले दिन उनकी एक बैठक थी और वहां लगभग कोई नहीं पहुंचा. वे डर गए थे, बोले- हमें छोड़ दो, हम टैरिफ नहीं झेलना चाहते.” हालांकि, ब्रिक्स के भीतर साझा मुद्रा (करेंसी) लाने के विचार को भारत पहले ही खारिज कर चुका है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट किया है कि डॉलर को हटाने की कोई नीति नहीं है, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिरता का आधार है.
ट्रंप ने कहा, “अगर वे वास्तव में ब्रिक्स मुद्रा बनाने की कोशिश करते हैं, तो वह प्रयास बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा. मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर भी पाएंगे. वे तो अब बैठक करने से भी डरते हैं.”
6 जुलाई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “जो भी देश ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ खड़ा होगा, उस पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगेगा.”
जीईएनआईयूएस एक्ट पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा कि डॉलर का वैश्विक रिजर्व मुद्रा बने रहना अमेरिका के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, “अगर हमने यह खो दिया, तो यह एक विश्व युद्ध हारने जैसा होगा. हम किसी को भी हमारे साथ खेल खेलने नहीं दे सकते.”
–
डीएससी
The post ट्रंप का दावा खोखला निकला, ब्रिक्स नेताओं ने धमकी के बावजूद सम्मेलन में दिखाई एकता first appeared on indias news.
You may also like
मध्य प्रदेश: नीमच में डाकघरों की हाईटेक सेवाओं ने बदली तस्वीर, लोगों का बढ़ा विश्वास
कांग्रेस-सीपीएम के बीच चल रही स्पर्धा : मुख्तार अब्बास नकवी
स्पा सेंटर के नाम पर चलता था गंदा खेल! सोशल मीडिया से होती थी लड़कियों की बुकिंग
शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की छात्रा ने की आत्महत्या, आक्रोशित छात्रों के प्रदर्शन से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला
'इलाज के लिए भरोसा किया था बाबा पर', मजार पर पत्नी पर डाला शारीरिक संबंध बनाने का दवाव