बेगूसराय, 10 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल एवं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश में एक साथ ‘वोट बचाओ अधिकार यात्रा’ निकालने वाले हैं. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने Sunday को इस यात्रा पर तंज कसते हुए कांग्रेस की समाप्ति की यात्रा बताया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार में राहुल गांधी की यात्रा को कांग्रेस की समाप्ति यात्रा बताया. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई पर सवाल उठाने को लेकर कहा कि कांग्रेस को अपनी सेना नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर ज्यादा भरोसा है.
सदन में प्रधानमंत्री के जवाब नहीं देने पर कांग्रेस द्वारा कायर बताए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस को देश की सेना पर भरोसा नहीं है. सेना के जनरल और सभी बड़े लोग बता चुके हैं, लेकिन उन्हें सेना और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं है. उन्हें सिर्फ पाकिस्तान पर भरोसा है. कांग्रेस को डूबकर मर जाना चाहिए. अगर उनकी यही आदत रही तो वे देश के अंदर ही देशविरोधी कहलाएंगे.”
राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर बार-बार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को संविधान का ज्ञान नहीं है. वे पागल की तरह बात करते हैं. कांग्रेस को तो डूब मरना चाहिए. वे क्या कहना चाहते हैं कि हमें बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट का अधिकार देना चाहिए, जो अवैध हैं, उन्हें वोट का अधिकार देना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “अगर उनमें ताकत है तो चुनाव आयोग को वो लिस्ट क्यों नहीं दे रहे, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जो जिंदा थे, उन्हें मृत दिखाया गया और जो सही वोटर्स थे, उन्हें लिस्ट से निकाल दिया गया? वे सोचते हैं कि कोई झूठ बोलते रहेंगे, तो वह सच हो जाएगा, लेकिन झूठ हमेशा झूठ ही रहेगा. मतदाता सूची से सही लोगों को नहीं, बल्कि जिनका दो बार नाम था, सिर्फ उन्हीं का नाम हटाया गया है. मेरा नाम दो जगह था और एक जगह काटा गया.”
–
एससीएच/एएस
The post राहुल गांधी की ‘वोट बचाओ अधिकार यात्रा’ कांग्रेस की समाप्ति यात्रा साबित होगी : गिरिराज सिंह appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल
ब्राजील-अमेरिका मीटिंग टैरिफ विवाद के चलते रद्द
कुणाल नय्यर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के दिनों को याद किया