मुंबई, 1 जुलाई . महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. हिंदी भाषा के विरोध में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे शनिवार को मुंबई में संयुक्त रैली निकालेंगे. इस पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए हिंदी को तीसरी भाषा बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब बीएमसी चुनावों में मराठी भाषा को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, “उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए हिंदी को तीसरी भाषा बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जब डॉ. माशेलकर की रिपोर्ट को मंजूरी दी गई थी. अब वही उद्धव ठाकरे बीएमसी चुनावों में मराठी भाषा को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. मराठी हमारी प्राथमिकता और कामकाज की भाषा है, लेकिन ठाकरे ने मराठी मानुष के लिए 40 वर्षों में क्या किया? बीएमसी की दरें बढ़ाकर मराठी लोगों को मुंबई से बाहर कर दिया. अब मराठी के नाम पर वोट मांगना उनका राजनीतिक दोहरापन दर्शाता है. “
महाराष्ट्र में शक्ति पीठ को लेकर किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं इसको लेकर उन्होंने कहा कि वर्धा से सिंधुदुर्ग और गोवा तक एक्सप्रेसवे का निर्माण एक बड़ा विकास कार्य है. इसके लिए सरकार जमीन का अधिग्रहण कर रही है और प्रभावित किसानों को नियमों के अनुसार उचित मुआवजा भी दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से संबंधित सभी जिलों के किसानों को लाभ होगा, क्षेत्र की आर्थिक उन्नति होगी और व्यापार बढ़ेगा. उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील की और आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है तथा उन्हें न्यायपूर्ण मुआवजा मिलेगा, जिससे सभी पक्षों का हित सुनिश्चित होगा.
हेगड़े ने हिमाचल के कैबिनेट मंत्री के द्वारा एनएचएआई के मैनेजर के साथ मारपीट और उसे लहूलुहान करने की घटना की निंदा की है. उन्होंने सुक्खू सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस हमले के पीछे किसी लेन-देन या भ्रष्टाचार का मामला था. राहुल गांधी अच्छे शासन की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के मंत्री ऐसे कृत्य कर रहे हैं. शिवसेना मांग करती है कि मुख्यमंत्री तुरंत कार्रवाई करें और संबंधित मंत्री से इस्तीफा लें ताकि लोकतांत्रिक मर्यादा बनी रहे.
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को रूस से फंडिंग होती थी. इस पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए. निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में अमेरिका से 300 करोड़ रुपये मिले. इससे पहले भी कांग्रेस पर चीन से फंडिंग के आरोप लगे हैं. कांग्रेस विदेशी पैसों से चुनाव लड़ती है और देश विरोधी तत्वों जैसे अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस से राहुल गांधी आज भी संपर्क में हैं.
–
एएसएच/जीकेटी
The post उद्धव के सीएम रहते हिंदी को तीसरी भाषा बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी : कृष्णा हेगड़े first appeared on indias news.
You may also like
आज का धनु राशिफल, 2 जुलाई 2025 : लेन-देन में हो सकती हैं दिक्कतें, काम का दबाव अधिक रहेगा
दैनिक राशिफल : करोड़पति बनने की रहा पर चल पड़ी ये 4 राशिया, मेहरबान हुए विष्णुजी पलट गयी किस्मत
आज का तुला राशिफल, 2 जुलाई 2025 : अटका कार्य पूरा होने की संभावना है, मन प्रसन्न रहेगा
आज का मिथुन राशि का राशिफल 2 जुलाई 2025 : आज का दिन आपके लिए उन्नति वाला रहेगा, नई संपत्ति मिलने के योग
आज का कन्या राशिफल, 2 जुलाई 2025 : आज का दिन शुभ है, लाभ के योग बन रहे हैं