मुंबई, 1 जुलाई . फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं. एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नाक पर गंभीर चोट लगी है. ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा ने बताया कि यह चोट एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान लगी.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अदा इस फिल्म में जोरदार एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी. यह हादसा एक स्टंट रिहर्सल के दौरान हुआ. ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ में अपने शानदार एक्शन के बाद, अदा इस नई फिल्म में एक्शन का स्तर और ऊंचा करने वाली हैं.
चोट के बावजूद, अदा ने अपने जज्बे को बनाए रखा और कहा, “दर्द अस्थायी है, लेकिन सिनेमा हमेशा चलता रहेगा. अब मैं एक एक्शन हीरोइन जैसी दिखती हूं. जिस रात मुझे चोट लगी, अगले दिन मैं एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थी. शूटिंग के बीच मैं सूजन कम करने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल कर रही थी और मेकअप की मदद से चोट को छिपाया गया.”
अदा की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
इसके अलावा, अभिनेत्री तीन भाषाओं में बनी फिल्म में ‘देवी’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसकी तैयारी उन्होंने पूरी कर ली है. फिल्म का निर्देशन बीएम गिरिराज कर रहे हैं. अदा के पास ‘रीता सान्याल सीजन 2’ और एक अनटाइटल्ड हॉरर फिल्म भी है, जिसमें वह लीड रोल में नजर आएंगी.
अदा ने अपनी भूमिकाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बताया, “मुझे इतने शानदार किरदार निभाने और प्रतिभाशाली फिल्म मेकर्स के साथ काम करने का मौका मिला, मैं बहुत लकी हूं. चाहे वह ‘द केरल स्टोरी’ जैसी कहानियां हों या ‘रीता सान्याल’ जैसे किरदार, मैं इन्हें और भी वास्तविक और प्रामाणिक बनाने की कोशिश करती हूं.”
–
एमटी/एएस
The post एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुईं अदा शर्मा, नाक पर लगी चोट first appeared on indias news.
You may also like
खुद को आग लगाने वाले प्रोपर्टी डीलर ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
मप्रः एमपीयूडीसी की 'लोगो' तैयार करने के लिए पुरस्कार योजना
F1 फिल्म ने भारत में कमाई में दिखाई वृद्धि, नए प्रतिस्पर्धियों का सामना
शिक्षा ही सशक्तीकरण का सबसे प्रभावी माध्यम : राष्ट्रपति मूर्मू
8th Pay Commission में सबसे बड़ा बदलाव! खत्म हो जाएंगे 6 पे लेवल, जानिए कौन होगा फायदा में