देहरादून, 14 अक्टूबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के लिए जिला पंचायतराज अधिकारियों द्वारा जारी आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले की गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी के जिला पंचायतराज अधिकारियों द्वारा स्वच्छ India मिशन जैसे कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का कार्य एक बाहरी व्यक्ति को सौंपने से संबंधित पत्र social media पर वायरल हो गया था. इन पत्रों में यह उल्लेख था कि नंबर प्लेट लगाने का कार्य बाहरी व्यक्ति को दिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई. इस प्रकरण ने Government की पारदर्शिता और स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता देने की नीति पर सवाल उठाए.
Chief Minister धामी ने इस मामले का त्वरित संज्ञान लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी Governmentी योजनाएं और कार्यक्रम जनहित, पारदर्शिता और निष्पक्षता के सिद्धांतों के अनुरूप लागू किए जाएं.
उन्होंने कहा कि Government का संकल्प है कि हर योजना में स्थानीय लोगों के हितों को प्राथमिकता दी जाए. इसके लिए उन्होंने पहले से जारी उस आदेश को दोहराया, जिसमें 10 करोड़ रुपए तक की Governmentी अधिप्राप्तियों में स्थानीय लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई है.
Chief Minister धामी ने कहा कि इस आदेश का हर स्तर पर कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा सीएम धामी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं न हों और सभी कार्यों में स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाए.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड Government का उद्देश्य न केवल विकास को गति देना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि विकास के लाभ स्थानीय समुदाय तक पहुंचे. इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों ने Chief Minister के इस त्वरित निर्णय की सराहना की है.
Government ने स्पष्ट किया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की गलतियां रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
Ranji Trophy: 20 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में ठोका शतक
IPL नहीं, 'टेस्ट' है... ये क्या ब्लंडर कर बैठे वैभव सूर्यवंशी, उपकप्तानी मिलते ही कर दिया बड़ा अपराध
Rajasthan Police Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब तक आएगा? कहां और कैसे होगा डाउनलोड
'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने सिराज, टेस्ट क्रिकेट को बताया 'पसंदीदा फॉर्मेट'
जयपुर में आयकर विभाग का एमटीएस 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार