अररिया, 27 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Saturday को अररिया के फारबिसगंज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा, वहीं विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी दल जनसभा करते हैं जबकि भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन करती है, क्योंकि सभी दलों में चुनाव में नेताओं को जीतना होता है. भागलपुर, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के 4000 चयनित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में किशनगंज छोड़कर हमारा गठबंधन नंबर एक पर था, लेकिन इस बार किशनगंज भी जीतकर दिखाना है.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव राहुल गांधी और लालू यादव के लिए उनकी पार्टी को जिताने का चुनाव है. लालू यादव के लिए यह चुनाव अपने बेटे को Chief Minister बनाने का चुनाव है, लेकिन भाजपा के लिए यह चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को भगाने का चुनाव है.
उन्होंने कहा, “एक बार एनडीए को दो तिहाई बहुमत से विजयी बना दें, मैं आपको वादा करता हूं कि घुसपैठियों को चुन-चुनकर भगाने का काम करेंगे.” उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि हम चुन-चुनकर एक-एक घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे. लालू और राहुल की पार्टियां घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं, हम घुसपैठियों को निकालना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “इस बार बिहारवासियों को चार दीवाली मनानी है. पहली दीवाली जब प्रभु श्रीराम अयोध्या गए, उस दिन की स्मृति में मनानी है, जबकि दूसरी, कल ही पीएम मोदी ने 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे हैं, उसके लिए मनानी है. तीसरी दीवाली GST में पीएम मोदी ने 395 से ज्यादा चीजों के दाम कम या शून्य कर दिए, इसलिए और चौथी दीवाली 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए-भाजपा की Government बनाकर मनानी है.”
अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी और राहुल गांधी चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले, इसीलिए राहुल गांधी ने बिहार में यात्रा भी की थी. उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल के इतने सारे लोगों में किसी का वोट नहीं कटा, क्योंकि वे India के नागरिक हैं. पर जो विदेश से घुसपैठ करके आए हैं, उनका वोट का अधिकार कटना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस और राजद के शासनकाल के भ्रष्टाचार की भी चर्चा की. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यह चुनाव इसलिए है कि लालू राज फिर से न आए, जंगलराज फिर से न आए.
—
एमएनपी/डीएससी
You may also like
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला` माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा
नम आंखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई
बारिश के बीच अमन चैन के लिए सीपी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे,पैदल रूट मार्च
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सात गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
श्री राम लला पूजा समिति ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन