Next Story
Newszop

एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, भंगेल एलिवेटेड रोड एवं जन स्वास्थ्य कार्यों का निरीक्षण, दो एजेंसियों पर जुर्माना

Send Push

नोएडा, 30 अप्रैल . नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने बुधवार को भंगेल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों एवं जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया.

इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य), परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) – द्वितीय, वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-8) सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क मरम्मत, फुटपाथ निर्माण एवं सेंट्रल वर्ज जैसे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

उन्होंने इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने की सख्त हिदायत दी. इसके अतिरिक्त, सुपर सकर मशीन से नाले की सफाई का कार्य प्रगति पर पाया गया, जिसे अगले सात दिनों में पूर्ण करने के निर्देश भी जारी किए गए.

हालांकि, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई स्थानों पर नालों में फ्लोटिंग मटेरियल एकत्रित था, जिसे नियमित रूप से साफ नहीं किया जा रहा था. पूर्व में इस संबंध में निर्देश दिए जाने के बावजूद सफाई में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते संविदाकार अमृत कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया.

दूसरी ओर, ग्राम भंगेल सलारपुर में दुकानदारों द्वारा फुटपाथों एवं सड़कों पर अतिक्रमण किया गया था तथा कई अवैध वेंडर भी सक्रिय पाए गए. इस पर वर्क सर्किल-8 को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. जन-जागरूकता के लिए समस्त वेंडरों को दोहरे डस्टबिन का प्रयोग करने तथा कूड़ा केवल नगर की अधिकृत कूड़ा गाड़ी को देने हेतु आइसी (इनफॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन) गतिविधियां चलाने का आदेश भी दिया गया.

ग्राम भंगेल सलारपुर में हाउसहोल्ड का रिवाइज सर्वे कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अतिरिक्त गाड़ियां लगाने के निर्देश भी दिए गए. निरीक्षण के दौरान न्यू मॉडर्न एंटरप्राइजेज द्वारा डी.एस.सी. मार्ग पर करवाई जा रही मैकेनिकल सफाई में गंभीर खामियां पाई गईं, जिसके परिणामस्वरूप एजेंसी पर 2 लाख का जुर्माना लगाया गया. प्राधिकरण द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि भविष्य में लापरवाही या निर्देशों की अवहेलना करने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पीकेटी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now