महरौली, 25 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में Saturday तड़के करीब 4 बजे Police और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. Police ने बदमाश कनिष्क उर्फ विशाल उर्फ कुकू को गिरफ्तार कर लिया.
Police के अनुसार मुखबिर की सूचना पर Police कनिष्क उर्फ विशाल उर्फ कुकू को गिरफ्तार करने गई थी. Police ने जैसे ही महरौली के पास बदमाश को रोका, उसने रोकने के बजाय Police पर ही फायरिंग कर दी.
बदमाश ने Police टीम पर चार राउंड फायरिंग की, जिसमें हेड constable रविंद्र घायल हो गए. वहीं, दो अन्य Policeकर्मियों के ब्लडप्रूफ जैकेट पर भी गोलियां लगीं, जिससे वे बाल-बाल बच गए.
Police की ओर से जवाबी कार्रवाई में महरौली थाना Police ने चार राउंड फायरिंग कर बदमाश को दबोच लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर Police के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कनिष्क उर्फ विशाल उर्फ कुकू के रूप में हुई है. Police के अनुसार, वह अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ कई मामले आर्म्स एक्ट के तहत पहले से दर्ज हैं.
घटनास्थल से Police ने दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है, जिसका उपयोग आरोपी वारदात के दौरान कर रहा था.
फिलहाल Police आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह हाल में किन वारदातों में शामिल रहा है और हथियार कहां से लाया था. Police का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. इसके ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं और Police काफी समय से इसकी तलाश कर रही है.
Police के अधिकारियों ने बताया कि घायल हेड constable और बदमाश विशाल को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. विशाल के साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जा रहा है. इससे पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं.
–
एसएके/एएस
You may also like

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

ओयो होटल में रात को लड़की से मिलने आया युवक, सुबह फरीदाबाद में नैशनल हाइवे पर मिला शव, चाकुओं से गोदकर की गई हत्या

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब उठा लिया ये बड़ा कदम, इन्हें मिलेगा फायदा

AUS-W vs SA-W, World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

'मैं बिहार का बेटा और सेवक, नायक बनने की इच्छा नहीं', तेजस्वी के पोस्टर पर पप्पू यादव का जवाब




