Patna, 29 अक्टूबर . भाजपा के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने Wednesday को Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी Pakistan के प्रवक्ता के रूप में बात करते हैं. वे कभी भी India के प्रवक्ता के रूप में बात नहीं करते हैं.
उन्होंने Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो India के विरोधियों का प्रवक्ता बनकर बात करेगा, उसकी भाषा वैसी ही होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सेना के साथ India के लोगों का भी अपमान करते हैं. जिस पीएम मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा है, आज चीन भी नियंत्रण रेखा का सम्मान कर रहा है और पीछे हट गया है. जो पीएम मोदी अमेरिका को भी स्पष्ट संकेत देते हैं कि हम न आंख झुकाकर बात करेंगे और न आंख उठाकर बात करेंगे. हम आंख मिलाकर बात करेंगे. अगर उसके बावजूद राहुल गांधी कुछ टिप्पणी कर रहे हैं तो समझ लीजिए वे India विरोधियों की भाषा बोल रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के नेताओं को जनता के सामने झुकने से कोई गुरेज नहीं है. Prime Minister Narendra Modi जनता के प्रधान सेवक हैं. वे राहुल गांधी की तरह भोले बाबा की तस्वीर और सनातन का अपमान नहीं करते.
उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि मृत व्यक्तियों और घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से कटना ही चाहिए. कोई लोकतंत्र में सही वोट की जगह दादागिरी की बात करेगा तो उसके लिए चुनाव आयोग सक्षम है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान तेज हो गया है. Wednesday को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी मैदान में उतरे और दरभंगा और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र Government पर कई आरोप लगाए.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय




