नई दिल्ली, 24 जून . ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इजरायल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा. ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच भारत की प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित घर वापसी थी. इसी मकसद से भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाया. सरकार ने 23 जून से इजरायल से भारतीयों को निकालने का अभियान शुरू किया. मंगलवार को दो बैच में 300 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को इजरायल से निकाला गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी कि इजराइल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा है. रंधीर जायसवाल ने लिखा, “ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने 165 भारतीय नागरिकों को इजरायल से निकाला. दिल्ली पहुंचने पर इन भारतीयों का विदेश राज्य मंत्री एल मुरुगन ने स्वागत किया.”
इजरायल से निकाले गए भारतीयों का ये दूसरा बैच था. इसके पहले सुबह करीब 8.20 बजे एक विशेष विमान दिल्ली में उतरा, जिसमें 161 भारतीय नागरिक थे. इन लोगों को इजरायल से निकालकर लाया गया. रंधीर जायसवाल के मुताबिक, इजरायल से इन भारतीयों को जॉर्डन के अम्मान शहर ले जाया गया. वहां से दिल्ली के लिए विशेष विमान 161 नागरिकों को लेकर रवाना हुआ.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पहले जत्थे में आए भारतीय नागरिकों का दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है.
इसके पहले भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकाला. ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत भारत अब तक 1700 से अधिक नागरिकों को युद्धग्रस्त ईरान से सुरक्षित वापस ला चुका है. ईरान से लौटने वाले नागरिकों में काफी संख्या में छात्र शामिल थे. सुरक्षित भारत वापसी पर इन लोगों ने सरकार को धन्यवाद दिया.
–
डीसीएच/केआर
You may also like
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
Mumbai: घर के बाहर खेल रहे मासूम पर चढ़ा दी कार; ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए
क्या मुंबई में बिल्लियों का राज है? जानिए आवारा कुत्तों की कहानी!
Marty Supreme: Timothée Chalamet की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज़