लंदन, 26 अप्रैल . ब्रिटिश सांसद रॉबर्ट जॉन ब्लैकमैन ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया को आतंकवाद को खत्म करने की कोशिश में भारत का साथ देना चाहिए.
हैरो ईस्ट से सांसद ने कहा, “स्पष्ट रूप से, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को बहुत ही कड़ा बयान दिया है. सच्चाई यह है कि इन आतंकवादियों और उन सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए जिन्होंने उनका समर्थन किया. यह भारत के खिलाफ एक संगठित आक्रमण है जिसका उद्देश्य जानबूझकर कश्मीर में पर्यटन सीजन को बाधित करना है. अपराधियों को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जा सकता है.”
ब्लैकमैन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का वक्त है. उन्हें भारत में सभी विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है. अब पश्चिम की सरकारों को एकजुट होना चाहिए और जरूरत के समय भारत का समर्थन करना चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद का यह खतरा हमेशा के लिए खत्म हो जाए.”
सांसद ने कहा, “इस जघन्य हमले की वजह से दुनिया की साहनुभूति भारत के साथ है. हालांकि हमने इजरायल के मामले में पाया है कि जब सरकार या सेना कार्रवाई करती हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि स्वतंत्र दुनिया का समर्थन करने वाली सरकारें इसका समर्थन करें. इजरायल जानता है कि जब वे कोई कार्रवाई करते हैं, तो अचानक, दुनिया भर से समर्थन खत्म हो जाता है. इसलिए हमें भारत और भारतीय सेना के पीछे पूरी तरह से खड़ा होना चाहिए.”
आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल – पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. नई दिल्ली ने इस्लामबाद के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं. इनमें 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, जैसे कई कदम उठाए हैं.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
2047 तक भारत बनेगा 'प्रोडक्ट नेशन, स्टार्टअप नेशन': आईआईटी मद्रास के निदेशक
दवा जरूरतों के लिए भारत पर अधिक निर्भर होने पर व्यापार संबंधों के निलंबन से पाकिस्तान परेशान
रविवार के बाद बन रहे कई शुभ योग इन राशियों की लग जाएगी लॉटरी नहीं होगी धन की कमी
हार्ट अटैक के जोखिम: कौन से ब्लड ग्रुप वाले हैं सबसे अधिक प्रभावित?
ऊन अपशिष्टों से तैयार खाद से गोबर खाद की तुलना में 72 प्रतिशत तक बढ़ी प्याज की पैदावार