Mumbai , 30 जुलाई . अनिल कपूर ने अपने दामाद आनंद आहूजा को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने आनंद को एक नेक इंसान, ‘कूल स्नीकर्स का शौकीन’, अच्छा पिता और पति बताया. अनिल कपूर ने कहा कि आनंद उनके पूरे परिवार की जान हैं.
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने दामाद आनंद आहूजा के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों ब्लैक कलर की आउटफिट में दिख रहे हैं और कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
अनिल ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो, आनंद! आप सबसे कूल स्नीकर्स के शौकीन हो, साथ ही एक जिम्मेदार पिता भी हो, और ये सब आप बिना थके बहुत अच्छे से संभालते हो. आप सिर्फ सोनम के अच्छे पति नहीं हो, बल्कि हमारे पूरे परिवार की जान हो. आप जो प्यार और शांति हमारे घर में लाते हो, वो हमें काफी पसंद है और हम उसकी कद्र करते हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “उम्मीद है कि आपके और वायु के साथ ढेर सारे गले लगने, कार में घूमने, टहलने और मजेदार सफर करने का सिलसिला यूं ही चलता रहे. आपके बिजनेस में और भी कामयाबी मिले और हम सब मिलकर फैमिली लंच एन्जॉय करते रहें. हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं और खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि आप हमारे परिवार का हिस्सा हो.”
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2018 में शादी की थी और अगस्त 2022 में एक बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर एक्शन और ड्रामा से भरी फिल्म ‘सूबेदार’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं. इस फिल्म में राधिका मदान लीड रोल में नजर आएगी.
यह फिल्म भारत के ग्रामीण इलाके की कहानी पर आधारित है. इसमें अनिल कपूर ने फौज से रिटायर सूबेदार अर्जुन मौर्य का किरदार निभाया है, जो आम जिंदगी जीने की कोशिश करता है. इस दौरान उसे कई चुनौतियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
–
पीके/एएस
The post अनिल कपूर ने दामाद आनंद आहूजा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘आप हमारे परिवार की जान हैं’ appeared first on indias news.
You may also like
प्रेमी के साथ भागी 2ˈ बच्चों की मां लौटी वापिस जब पति को लगी खबर तो
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: आसमान में ड्रोन, ज़मीन पर ख़ौफ़
सरिस्का में बाघों की सुरक्षा भगवान भरोसे: प्रशासन की लापरवाही से महीनों से बंद पड़े कैमरे, शिकारियों के लिए रास्ता साफ़
लीग्स कप 2025: मेसी के दो असिस्ट से इंटर मियामी ने एटलस को 2-1 से हराया
ICC Rankings: युवराज सिंह का शागिर्द बना दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज, अपने साथी को पीछे छोडा