बीजिंग, 28 अप्रैल . चीन के फुच्येन प्रांत के फुचो शहर में 29 अप्रैल को 8वां डिजिटल चाइना निर्माण शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है.
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, इस आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत 56 हजार वर्ग मीटर का ऑन-साइट अनुभव क्षेत्र सोमवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया, जहां कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डेटा तत्वों से जुड़ी तकनीकों को प्रमुखता से पेश किया जाएगा.
नवीनतम कार्यक्रम के अनुसार, इस शिखर सम्मेलन में उद्घाटन समारोह, मुख्य मंच और 20 उप-मंच शामिल होंगे. इन मंचों पर नई पीढ़ी की कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डेटा संसाधनों के विकास व उपयोग जैसे अत्याधुनिक विषयों पर चर्चा होगी.
“डिजिटल इंटेलिजेंस लीड्स हाई-क्वालिटी डेवलपमेंट” थीम के तहत आयोजित इस सम्मेलन में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत और घरेलू स्तर पर अग्रणी अनुसंधान एवं विकास उपलब्धियां और समाधान प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनमें बड़े मॉडलों और राष्ट्रीय डेटा बुनियादी ढांचे के निर्माण से जुड़े हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी शामिल हैं.
चीनी राष्ट्रीय डेटा ब्यूरो के व्यापक विभाग के उप निदेशक काओ प ने जानकारी दी कि अब तक सम्मेलन में भाग लेने के लिए 37 हजार से अधिक लोग पंजीकृत हो चुके हैं. वहीं, ऑन-साइट अनुभव क्षेत्र में 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं, जो अब तक का नया रिकॉर्ड है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार का शिखर सम्मेलन डिजिटल चाइना के निर्माण के अनुभव को और समृद्ध करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
बीमा के सवा करोड़ पाने के लिए मौत की साजिश,खुद को मरा दिखाने के लिए कब्र से निकालकर कार में जलाया शव… 〥
पहलगाम में मारे गए नेपाल के सुदीप की माँ बोलीं- जीने की हिम्मत नहीं, मेरे भीतर कुछ भी ज़िंदा नहीं बचा है
Himachal Pradesh Weather Alert: Rain and Storms Expected Till May 10; Orange Alert in 5 Districts, Apple and Vegetable Crops Hit
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया
पोर्नोग्राफिक शो पर विवाद के बीच एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई की एक लड़की ने दर्ज कराया रेप का केस