हजारीबाग, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने विश्वकर्मा पूजा और अपने जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की आज से शुरुआत की गई.
हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मी और आम लोगों ने Prime Minister Narendra Modi को सुना.
देश में महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का शंखनाद Prime Minister Narendra Modi ने कर दिया है. इसे लेकर हजारीबाग में भी स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह है. Prime Minister Narendra Modi के सोच को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाने की तैयारी चल रही है.
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की सबसे छोटी इकाई आमजन तक इसे ले जाया जाएगा. प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़े इसे लेकर व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर के Governmentी केंद्रों में एक लाख से ज़्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे. ये देश भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला अस्पतालों और अन्य Governmentी स्वास्थ्य सुविधाओं में आयोजित किए जाएंगे.
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने अपने जन्मदिन पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत कर महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. यदि घर की महिलाएं स्वास्थ्य रहेंगी तो परिवार सशक्त बनेगा.
बता दें कि पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर Madhya Pradesh के धार जिले में दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की सहायता के लिए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत की है. निसंदेह यह अभियान महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाला है.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग