मुंबई, 24 जून . एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को हाल ही में इटली के रिमिनी में आयोजित इटैलियन ग्लोबल सीरीज फेस्टिवल 2025 में सम्मानित किया गया. जैकलीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी साझा की.
जैकलीन को उद्घाटन समारोह में सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. यह फेस्टिवल टीवी और फिल्मों में ग्लोबल लेवल पर शानदार परफॉर्मेंस करने वाले एक्टर्स को समर्पित है. फिल्म फेस्टिवल में जैकलीन को अन्य हस्तियों के साथ यह सम्मान मिला.
एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए सिनेमा सिर्फ कहानी कहने का जरिया नहीं, बल्कि यह समय, भाषा और दुनिया को जोड़ने का एक मजबूत जरिया है. इस ग्लोबल आर्ट कला और कल्चर के आदान-प्रदान में योगदान के लिए सम्मानित होना बहुत खास है.
इंस्टाग्राम पर फेस्टिवल की तस्वीरों को शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा, “सिनेमा मेरे लिए सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि लोगों को समय, भाषा और भौगोलिक सीमाओं से परे जोड़ने का तरीका है. इस योगदान के लिए सम्मानित होना मेरे लिए शब्दों से परे है. धन्यवाद इटैलियन ग्लोबल सीरीज फेस्टिवल.”
उन्होंने आगे कहा, “रिमिनी में इस फिल्म फेस्टिवल में अन्य शानदार पुरस्कार विजेताओं के साथ सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है. आइए, विश्व भर में सिनेमा के और भी पलों का जश्न मनाएं.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन हाल ही में कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आईं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
WATCH: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने बनाया एक औऱ World Record, 23 चौके-छक्के जड़कर जड़ा सबसे तेज शतक
आधार कार्ड बनवाने के लिए अब जरूरत होगी इन डॉक्यूमेंट्स की, UIDAI ने जारी की नए डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
पेट और बाजुओं को मजबूती तो तनाव की छुट्टी करता है 'काकासन', जानें सही विधि
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ब्राजील, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, प्रवासी भारतीयों में खासा उत्साह
मप्रः मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन