रांची, 13 जुलाई . रांची में सेल टाउनशिप स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के शिक्षक माइकल घोष का क्षत-विक्षत शव Sunday को जोन्हा फॉल से करीब चार किलोमीटर दूर झाड़ी से बरामद किया गया है. वह 19 जून को झरने की तेज धारा में बह गए थे. इसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
डीपीएस में म्यूजिक टीचर के रूप में काम करने वाले माइकल घोष मूल रूप से झारखंड के धनबाद के निवासी थे. वह रांची के अलकापुरी मुहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. बताया गया कि वह अपने दो साथी शिक्षकों पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामंता के साथ जोन्हा फॉल घूमने गए थे. वहां एक ऊंचे चट्टान पर चढ़कर फोटो खिंचवाते समय फिसलकर पानी में गिर गए थे.
घटना के बाद से ही प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम उनकी खोजबीन में लगी हुई थी. जोन्हा थाने के प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि शव की खोज के लिए लगातार दो दिन तक ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया. साथ ही करीब 10 किलोमीटर दूर तक तलाशी अभियान चलाया गया. स्थानीय ग्रामीण भी अपने स्तर से उनकी तलाश करने में जुटे थे. इसके बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
Sunday सुबह ग्रामीणों को झाड़ी में एक शव फंसा हुआ मिला. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान माइकल घोष के रूप में की गई. एनडीआरएफ और प्रशासन के सर्च ऑपरेशन के विफल होने से माइकल घोष के परिजन मायूस थे. Sunday को शव बरामद होने के बाद उनके घर वालों को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची स्थित रिम्स भेजा जाएगा.
–
एसएनसी/एएस
The post रांची में 24 दिन बाद झाड़ी में मिला दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक का शव, बह गए थे झरने की तेज धारा में first appeared on indias news.
You may also like
हारे हुए मैच में भी रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में 73 साल बाद दूसरे किसी भारतीय ने किया ऐसा
आज का मेष राशि का राशिफल 15 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और योजनाएं फलदायी होंगी
Aaj Ka Ank Jyotish 15 July 2025 : मूलांक 6 वालों को कहीं से अचानक होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें – जानिए क्यों कांपते थे दुश्मनˈ
भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए कौन हैं प्रमुख दावेदार? ज्योतिष की नजर में