Next Story
Newszop

पीएम मोदी के मालदीव दौरे को लेकर प्रवासी भारतीय उत्साहित, बोले- मिलने की हार्दिक इच्छा

Send Push

New Delhi, 25 जुलाई . भारत के विभिन्न हिस्सों से आए प्रवासी भारतीय मालदीव में काम कर रहे हैं. वे प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और उनसे मिलना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि हमें बहुत गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री मालदीव के माले शहर में आ रहे हैं और हम भी उसी शहर में काम कर रहे हैं.

बिहार के कुछ लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की हालिया यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को लिट्टी चोखा जैसा बिहारी खाना बहुत पसंद है और कभी-कभी हम मालदीव में लिट्टी चोखा भी बनाते हैं.

साविन्दर प्रजापति ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की कोशिश करेंगे. बिहार को लेकर भी प्रधानमंत्री कई बार बात कर चुके हैं और कई बार उन्होंने यह भी जाहिर किया है कि उन्हें बिहारी खाना भी काफी पसंद है, खास तौर पर लिट्टी चोखा. हम मालदीव में रहते हैं और जब मन करता है, लिट्टी चोखा बनाकर खाते हैं.

बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मनोज कुमार ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री मालदीव में आ रहे हैं. यह हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है. कुछ दिन पहले हम बिहार गए थे. हम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की इच्छा रखते हैं.

वहीं, बिहार के रहने वाले नितेश कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं. इससे बड़ी खुशी की बात कुछ हो ही नहीं सकती. यहां पर उनके स्वागत के लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं.

नागेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश कुशीनगर का रहने वाला हूं. मुझे तो बहुत ज्यादा खुशी है कि पीएम मोदी यहां पर आ रहे हैं. अगर मौका मिले, तो हम पीछे नहीं हटेंगे, हम उनसे मुलाकात करेंगे.

गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि मुझे आए हुए मालदीव में लगभग एक साल हो गया, काम कर रहा हूं. यहां भारत को लेकर लोगों में काफी प्रेम है.

एकेएस/डीकेपी

The post पीएम मोदी के मालदीव दौरे को लेकर प्रवासी भारतीय उत्साहित, बोले- मिलने की हार्दिक इच्छा appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now