ढाका, 7 अक्टूबर . बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चुनावी नतीजे Monday को घोषित हुए थे. परिणाम आने के कुछ घंटे बाद ही बीसीबी विवादों में आ गया. बीसीबी के नवनिर्वाचित निदेशक इश्फाक अहसन को Political संबंधों की वजह से अपना पद खोना पड़ा है. Government ने उन्हें निदेशक के पद से हटा दिया है. अहसन को बीसीबी बोर्ड में Government द्वारा नामित दो प्रतिनिधियों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया था.
बांग्लादेश में खेलों की देखरेख के लिए जिम्मेदार शासी निकाय, राष्ट्रीय खेल परिषद (एनएससी) ने अहसन के कथित Political जुड़ाव के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की. एनएससी के कार्यकारी निदेशक काजी नजरुल इस्लाम ने कहा, “हमने उन्हें उनके Political संबंधों के कारण हटा दिया है. एक नए निदेशक की नियुक्ति की जाएगी.”
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, एनएससी अहसन की जगह एक महिला की नियुक्ति पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है, तो यह देश के क्रिकेट प्रशासन में लैंगिक समावेशन की दिशा में एक प्रगतिशील कदम होगा.
Monday को बीसीबी के चुनाव ढाका के एक होटल में हुए. मतदान मतपत्र और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग, दोनों के जरिए हुआ. अमीनुल इस्लाम बीसीबी के दोबारा अध्यक्ष चुने गए. इस्लाम अब कार्य समिति, मैदान समिति और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) समिति सहित प्रमुख समितियों की देखरेख करेंगे.
नए नियुक्त निदेशकों में, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद मशूद सबसे प्रमुख हैं. बोर्ड में अपने पहले कार्यकाल में, उन्हें हाई परफॉर्मेंस सेंटर का नेतृत्व सौंपा गया है, जो भविष्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण इकाई है.
पूर्व खिलाड़ी अब्दुर रज्जाक को महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नजमुल आबेदीन क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष बने रहेंगे, जिससे रणनीतिक योजना में निरंतरता बनी रहेगी, जबकि इश्तियाक सादेक खेल विकास के शीर्ष पर बने रहेंगे. प्रसिद्ध गायक आसिफ अकबर को आयु-वर्ग क्रिकेट का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीसीबी का यह निर्णय रोचक है और काफी चर्चा में है.
–
पीएके
You may also like
Jaipur Gas Cylinder Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर रातभर फटते रहे 200 गैस सिलेंडर, 10किमी. तक सुनाई दी धमाके की आवजे, भयावह मंजर...देखे हादसे की फोटोज
दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे कीर स्टार्मर, पद संभालने के बाद ब्रिटेन पीएम की पहली भारत यात्रा
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में महंगा हुआ डीजल, ये है पेट्रोल की औसत कीमत
iPhone यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले! अब किसी भी भाषा में करें चैटिंग, WhatsApp-Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर
भारत में 2026 में औसत वेतन में वृद्धि की उम्मीद