Mumbai , 22 अक्टूबर . Bollywood में कई ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्होंने अपने अभिनय और संवादों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इनमें कादर खान और अजीत जैसे नाम आज भी लोगों की यादों में जिंदा हैं. Wednesday को Actor जैकी श्रॉफ ने इन दोनों दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि दी.
यह दिन खास था क्योंकि जहां एक ओर यह कादर खान की 88वीं जयंती थी, वहीं दूसरी ओर अजीत की 27वीं पुण्यतिथि भी थी. जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोनों कलाकारों को सादगी से याद किया.
कादर खान को श्रद्धांजलि देते हुए जैकी श्रॉफ ने लिखा, “कादर खान जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं.”
कादर खान ने 1973 में फिल्म ‘दाग’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. वह सिर्फ एक अच्छे Actor ही नहीं थे, बल्कि एक बेहतरीन संवाद लेखक भी थे. उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों के डायलॉग लिखे. उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर जैसे दिग्गजों के साथ काम किया और मनमोहन देसाई और डेविड धवन जैसे लोकप्रिय निर्देशकों के साथ भी उनका रचनात्मक सहयोग रहा.
कादर खान की प्रमुख फिल्मों में ‘हिम्मतवाला’, ‘आंखें’, ‘कुली नंबर 1’, ‘दूल्हे राजा’, और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने पारिवारिक ड्रामा से लेकर कॉमिक किरदारों तक हर भूमिका को बखूबी निभाया. ‘घर हो तो ऐसा’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, और ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया और भावुक भी किया. 2018 में, एक लंबी बीमारी के बाद, 81 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. वह सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे.
वहीं, जैकी श्रॉफ ने अजीत को भी याद किया और उनके एक मशहूर डायलॉग के साथ उनकी फोटो साझा की. उन्होंने लिखा, ”अजीत जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए.”
बता दें कि अजीत का असली नाम हामिद अली खान था. वे करीब चार दशकों तक हिंदी सिनेमा का हिस्सा रहे और 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने शुरुआती दौर में लीड एक्टर के रूप में काम किया और ‘बेकसूर’, ‘नास्तिक’, ‘बड़ा भाई’,’मुगल-ए-आजम’, और, ‘नया दौर’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. बाद में वे विलेन के रूप में मशहूर हुए और उनके संवाद आज भी लोगों की जुबान पर हैं, खासकर ‘सारा शहर मुझे लायन के नाम से जानता है’ जैसे डायलॉग्स ने उन्हें अमर बना दिया.
अजीत का 1998 में हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने 76 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली.
–
पीके/एएस
You may also like
Haridwar: नौकरी के बहाने बिछाया ठगी का जाल, युवक के उड़ाए 3.44 लाख, बैंक मैनेजर की साजिश से खेला पूरा गया खेल
एक ने दौड़कर रास्ता रोका, दूसरे ने झपट्टा मारा... महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया इलाज
महिला विश्व कप: टैमी ब्यूमोंट का अर्धशतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 245 रन का लक्ष्य
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने परिवार संग किया श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर, जानिए सारा मामला यहां