अगली ख़बर
Newszop

चीनी स्थायी प्रतिनिधि मंडल का पट्टिका-अनावरण समारोह आयोजित

Send Push

बीजिंग, 17 अक्टूबर . संयुक्त राष्ट्र खाद्य व कृषि संस्थाओं में चीनी स्थायी प्रतिनिधिमंडल का उद्घाटन समारोह इटली के रोम में आयोजित हुआ.

यूएन खाद्य व कृषि संगठन में चीन लोक गणराज्य की वैध सीट की बहाली अप्रैल 1974 में हुई. चीन ने वर्ष 1982 में यूएन खाद्य व कृषि संस्थाओं में प्रतिनिधि कार्यालय स्थापित किया. वर्ष 2020 में उसे राजदूत स्तरीय राजनयिक संस्था के रूप में बदला गया. अक्टूबर 2025 में यूएन कृषि व खाद्य संस्थाओं में चीनी प्रतिनिधि कार्यालय औपचारिक रूप से चीनी स्थायी प्रतिनिधि मंडल के स्तर पर उन्नत किया गया.

यूएन खाद्य व कृषि संस्थाओं में यूएन खाद्य व कृषि संगठन, विश्व खाद्य प्रोग्राम और अंतर्राष्ट्रीय खाद्य विकास कोष शामिल हैं. उन तीन संस्थाओं के मुख्यालय सब इटली की राजधानी रोम में स्थित हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें