कोलकाता, 4 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के जूट उद्योग के बारे में भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए एक अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि मोदी Government की दूरदर्शी नीतियों की बदौलत जूट के सुनहरे दिन लौट आए हैं.
मालवीय ने कहा कि कई दशकों की गिरावट के बाद, यह उद्योग अब फिर से नई उम्मीदों के साथ उभर रहा है. पहले जहां जूट उद्योग में कम रिटर्न, मिल बंद होने और किसानों की समस्याएं आम थीं, वहीं अब यह क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी Government की समय पर और सही पहल ने इस उद्योग को नई दिशा दी है. केंद्र Government ने बांग्लादेश से जूट आयात पर सख्त प्रतिबंध लगाए, जिससे स्थानीय किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है. इसके साथ ही, इस वर्ष अच्छी वर्षा और नीतिगत समर्थन के कारण जूट की पैदावार बढ़ी है, जिससे बेहतर गुणवत्ता का रेशा मिला है.
अमित मालवीय ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि इस सीजन में जूट की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर 8,800 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है. यह बड़ी सफलता किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में लगभग 40 लाख लोग इस जूट उद्योग से सीधे जुड़े हुए हैं और अब उन्हें बेहतर रोजगार के साथ समय पर वेतन भी मिलने लगा है. यह न केवल किसानों के जीवन को सशक्त बना रहा है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में आर्थिक स्थिरता भी ला रहा है.
मालवीय ने कहा है कि राष्ट्रीय जूट बोर्ड और Union Minister गिरिराज सिंह की कड़ी मेहनत और समर्पण भी इस क्षेत्र के पुनरुत्थान में अहम भूमिका निभा रही है. उनकी कोशिशों से बंगाल की इस पारंपरिक फसल को नई जान मिली है.
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पोस्ट के अंत में लिखा कि यह पूरी सफलता मोदी Government की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की योजना का जीता-जागता उदाहरण है, जो किसानों को सशक्त बनाने, ग्रामीण जीवन को मजबूत करने और बंगाल की इस ऐतिहासिक फसल को पुनः गौरव दिलाने का काम कर रही है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल
नायब सैनी सरकार की सालगिरह पर हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटी भाजपा
बिहार : स्वयं सहायता भत्ता योजना को छात्रों ने सराहा, बोले- आगे की पढ़ाई होगी आसान
गधे से सीख लो ये 3 बातें,` हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी