चूरू (राजस्थान), 2 जुलाई . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. प्रियांक खड़गे के इस बयान पर भागीरथ चौधरी ने कहा कि उनके सपने पूरे नहीं होंगे और कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं करेगी.
चूरू पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में जब देश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली तो देश का प्रधान सेवक बनते ही उन्होंने उस कलंक को मिटाने का काम किया. कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को शाम को शौच जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था. पीएम मोदी ने इस कलंक को मिटाने का काम किया. शौचालय बनवाए गए. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिए गए. कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को धुएं वाली जिंदगी गुजारनी पड़ती थी.
अजमेर से लोकसभा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में गरीबों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए जनधन योजना के तहत खाते खोले गए. आज सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर उनके खाते में पहुंचाया जा रहा है. पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना के तहत गरीबों वंचितों के लिए काम किया है. पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का काम किया गया. अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे को सरकार की यह उपलब्धि दिखाई नहीं देती है. इसीलिए बयान दे रहे हैं ताकि वह चर्चा में बने रहें. उन्हें पता है कि वह सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए कुछ भी कह देते हैं.
संघ के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि संघ की परिभाषा के बारे में कांग्रेस नेता को मालूम नहीं है. संघ राष्ट्र निर्माण-चरित्र निर्माण के लिए कार्य करता है, कांग्रेस को इसकी जानकारी होनी चाहिए. देश में जब भी प्राकृतिक आपदा आई तो संघ के कार्यकर्ता वहां पहुंचे. उन्हें संघ की कार्यशैली के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए.
–
डीकेएम/एकेजे
The post संघ पर प्रियांक खड़गे के बयान पर भड़के मंत्री भागीरथ चौधरी, कहा – ‘कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी’ first appeared on indias news.
You may also like
राजस्थान के Pali में भारी बारिस्श का कहर! गांवों में टापू जैसी स्थिति बीच नदी में फंसी गाड़ियां, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल पार की नदी
Travel Tips: 15 अगस्त को Trishla Farmhouse पर बना लें यादगार, आज ही करवा लें बुक
Rajasthan: राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए डीजीपी, मेहरडा के रिटायरमेंट के बाद लेंगे उनकी जगह
घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 24 देशों ने किया सम्मानित
OnePlus का नया दांव! Nord सीरीज़ में मिलने वाले ये 5 फीचर्स उड़ाएंगे होश