New Delhi, 25 जुलाई . संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चल रहे हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने Friday को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि संसद में चर्चा के दौरान सरकार की ओर से कौन बोलेगा? यह विपक्ष तय नहीं कर सकता है और विपक्ष की ओर से कौन बोलेगा? यह सरकार तय नहीं कर सकती है.
किरेन रिजिजू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा नहीं की जा सकती. विपक्ष ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान और अन्य जैसे कई मुद्दे उठाए हैं. हमने उन्हें बताया कि पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद हम तय करेंगे कि किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर पर Monday (28 जुलाई) को Lok Sabha में 16 घंटे और Tuesday (29 जुलाई) को राज्यसभा में 16 घंटे बहस होगी.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र का पहला सप्ताह जैसा रहा, आप सबने देखा. संसद सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस समेत कई दलों ने अनुरोध किया था कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी चाहिए. इसे लेकर सरकार की ओर से साफ शब्दों में कहा गया कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष ने पहले दिन ही हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने पोस्टर बैनर लेकर संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया और संसद नहीं चलने दी. कांग्रेस और कुछ दलों ने संसद की कार्यवाही को बाधित किया.
किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हम Monday से पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे. सभी दलों ने स्वीकार किया है कि संसद Monday से सुचारू रूप से चलेगी. उन्होंने कहा कि एक-एक सवाल का जवाब तैयार करने में काफी समय लगता है. ऐसे में अगर जवाब नहीं सुनते हैं तो लोगों का काफी नुकसान होता है. एक साथ सारे मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात हुई. इस दौरान क्या बातचीत हुई? ये जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं. संसद में सभी पार्टी को बोलने का पर्याप्त मौका मिलेगा. किरेन रिरिजू ने कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा पर सरकार का प्रयास है. सरकार और विपक्ष एकजुट होकर मोशन लाएंगे.
–
डीकेपी
The post संसद में 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा : किरेन रिजिजू appeared first on indias news.
You may also like
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीखें घोषित
केंद्र ने बिजली, ऊर्जा और बैंकिंग जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर में 9,700 से ज्यादा साइबर सुरक्षा ऑडिट किए
पीएम मोदी ने 'राधाकृष्ण संकीर्तन मंडली' को बताया खास, बोले- भक्ति के साथ ये देते हैं पर्यावरण बचाने का मंत्र
प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा, स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उमड़े लोग
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले कांग्रेस का हमला, उठाए 8 अहम सवाल, सरकार को घेरा