New Delhi, 21 अगस्त . फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका 24 से 26 अगस्त 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी सुलेटी राबुका भी होंगी. इस उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्री रतु एटोनियो लालाबालावु और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.
यह प्रधानमंत्री राबुका का वर्तमान कार्यकाल में भारत का पहला दौरा होगा. 25 अगस्त को वे New Delhi में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर फिजी के प्रधानमंत्री के सम्मान में विशेष भोज का आयोजन भी करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री राबुका New Delhi में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू अगस्त 2024 में फिजी की ऐतिहासिक यात्रा पर गई थीं.
प्रधानमंत्री राबुका अपने दौरे के दौरान भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में ‘ओशन ऑफ पीस’ विषय पर व्याख्यान भी देंगे. इस कार्यक्रम में भारत और फिजी के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग, समुद्री सुरक्षा और सतत विकास जैसे विषयों पर विशेष रूप से चर्चा होने की संभावना है.
भारत और फिजी के बीच लंबे समय से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक जुड़ाव, प्रवासी भारतीय समुदाय और आपसी सहयोग इन रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं. प्रधानमंत्री राबुका की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को हर क्षेत्र में और सुदृढ़ करने तथा लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को गहरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
बता दें कि फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का ‘बॉस’ बताया था. जनवरी 2025 में फिजी में राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू और आईएमएफ की संस्थापक प्रोफेसर हिमानी सूद के साथ बैठक में राबुका ने कहा था कि पीएम मोदी दुनिया के ‘बॉस’ हैं.
उन्होंने कहा था कि, “मेरा मानना है कि सबका साथ सबका विकास एक बेहतरीन शासन मॉडल है जिसका प्रधानमंत्री मोदी पालन कर रहे हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि सभी एक साथ आगे बढ़ें और समृद्ध हों. मेरी राय में, दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए इसे वैश्विक स्तर पर लागू किया जाना चाहिए.”
–
पीएसके/केआर
You may also like
Affordable Electric Bikes : अब इलेक्ट्रिक बाइक लेना हुआ आसान! जानिए कौन सी हैं टॉप 10 सबसे किफायती ई-बाइक्स
प्रमुख ट्रांसपोर्टर भाजपा में शामिल, सत शर्मा ने कहा कि पार्टी सभी क्षेत्रों में विश्वास हासिल कर रही है
लघु उद्योग भारती ने सत शर्मा से मुलाकात की, औद्योगिक पैकेज बढ़ाने का अनुरोध किया
भाद्रपद अमावस्या 22-23 अगस्त को, धार्मिक महत्व के साथ कुशोत्पाटन की विशेष परंपरा
डोगरी संस्था जम्मू ने किया डॉ. निर्मल विनोद की चार पुस्तकों का विमोचन