Mumbai , 8 सितंबर . पिछले कुछ दिनों से पंजाब, Haryana, उत्तर प्रदेश और Himachal Pradesh में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में सोनू सूद और उनकी बहन मालविका ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों का हाल-चाल जाना.
सोनू अपनी बहन मालविका सूद सचार के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह बाढ़ पीड़ितों के बीच नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में सोनू बाढ़ के पानी में नाव पर लोगों के साथ बैठे दिखे, जबकि दूसरी तस्वीर में वह और मालविका गांव में हालात का जायजा लेते नजर आ रहे हैं. बाकी तस्वीरों में वह कभी पीड़ितों से बात करते तो कभी उनकी समस्याएं सुनते नजर आए.
सोनू ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, “पंजाब के साथ, हमेशा. हमने जमीन पर जाकर नुकसान देखा, लोगों के टूटते दिल देखे, लेकिन उनकी हिम्मत भी देखी, जो कभी कम नहीं हुई. गांव पानी में डूबे हैं, जिंदगियां बिखर गई हैं, पर उम्मीद अब भी जिंदा है. पंजाब को जो चाहिए, हम देंगे. मदद के लिए, दोबारा बसाने के लिए, और मिलकर ठीक होने के लिए. हमेशा पंजाब के साथ.”
सोनू की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. उनकी यह कोशिश न केवल पीड़ितों को हौसला दे रही है, बल्कि समाज में दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित कर रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं, और सोनू और बाकी कई सेलेब्रिटी भी आगे बढ़कर पंजाब की मदद कर रहे हैं.
इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह पंजाब में फंसे बाढ़ पीड़ितों से मदद का वादा करते नजर आ रहे थे कि कुछ इलाकों में लोगों तक जरूरत के सामान पहुंचा दिए हैं, और बाकी जगहों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
अभिनेता ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, “हम पंजाब के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंच चुके हैं और बाकी जगहों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह सिर्फ मदद नहीं है, यह हमारा वादा है कि हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे.”
–
एनएस/एबीएम
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज