जमुई, 26 जून . बिहार की जमुई जिला पुलिस ने गुरुवार को एक अंतरराज्यीय हनीट्रैप मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस क्रम में पुलिस ने हरियाणा के हंसी जिला के थाना नरौंद क्षेत्र से लापता युवक प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन की गुमशुदगी मामले का भी सफल उद्भेदन करते हुए कहा कि उसकी हत्या कर दी गई है.
जमुई के पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि हरियाणा के हांसी जिले के नरौंद थाने में दर्ज कांड संख्या-15/2025 में लापता युवक प्रीत टंडन की गुमशुदगी मामले की जांच में मदद करने को लेकर हरियाणा पुलिस ने 25 जून को एक आवेदन दिया था.
इस मामले में सहयोग के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें जमुई की जिला तकनीकी टीम और हरियाणा पुलिस के अधिकारी शामिल थे.
तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच में पता चला कि प्रीत टंडन की हत्या मुंगेर के कासिम बाजार में कर दी गई है. जांच में पाया गया कि मृतक का अवैध संबंध प्रिया भारती नाम की एक महिला से था. महिला ने मृतक से पांच लाख रुपए लिए थे. मृतक ने जब पैसे वापस मांगे तब टालमटोल किया गया.
इस दौरान मृतक ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. लगातार धमकी से परेशान प्रिया ने अपने पति राजेन्द्र उर्फ राजू शर्मा, देवर धर्मेन्द्र शर्मा, भाई पियूष कुमार और ममेरे भाई सुमित कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और युवक को हरियाणा से मुंगेर मिलने के लिए बुलाया. जब युवक मुंगेर आ गया तब सभी लोग दो जनवरी को मुंगेर पहुंचे और कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित जेआरएस कॉलेज के पीछे युवक की हत्या कर दी.
इस मामले की प्राथमिकी कासिम बाजार थाने में दर्ज है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल अगहरा गांव निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
–
एमएनपी/एबीएम/डीएससी
You may also like
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाईˏ
PM मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही हैˏ
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडीˏ
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफानˏ
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता