नई दिल्ली, 21 मई . पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की पहली टीम आज विदेश दौरे पर रवाना होगी. जेडीयू नेता संजय कुमार झा के नेतृत्व में यह टीम आज रात जापान के लिए रवाना होगी.
इस प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ठोस सबूत पेश करना और भारत के हालिया सैन्य अभियान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पीछे के तर्क को स्पष्ट करना है.
इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद शामिल हैं, जिनमें भाजपा की अपराजिता सारंगी और बृज लाल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से अभिषेक बनर्जी और जॉन बारला, कांग्रेस से सलमान खुर्शीद को जगह दी गई है. यह टीम पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के पांच प्रमुख देशों- जापान (22 मई), दक्षिण कोरिया (24 मई), सिंगापुर (27 मई), इंडोनेशिया (28 मई) और मलेशिया (31 मई) का दौरा करेगी.
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत संघर्ष विराम की घोषणा के मद्देनजर वैश्विक अभियान चलाया जा रहा है.
भारत का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय हितधारकों को पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के बारे में जानकारी देना है, जिसमें कई राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल कर व्यापक कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं.
भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सभी सदस्यों, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस शामिल हैं, वहां अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है. हालांकि, पाकिस्तान या चीन को कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जा रहा है.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार और गुरुवार को रवाना होने वाले सात में से तीन प्रतिनिधिमंडलों को ब्रीफ किया. संजय झा की टीम के अलावा, श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक अन्य टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कांगो, सिएरा लियोन और लाइबेरिया की यात्रा करेगी. डीएमके की कनिमोई के नेतृत्व में एक तीसरा समूह गुरुवार को अपना मिशन शुरू करेगा, जो रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन का दौरा करेगा.
खास बात यह है कि सभी सात प्रतिनिधिमंडल, जिनमें विभिन्न दलों के नेता और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल हैं, यह प्रतिनिधिमंडल विश्व स्तर पर देशों को भारत के आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के मजबूत संदेश और सरकार के आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने के दृढ़ संकल्प के बारे में जानकारी देंगे.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
तनवीर अहमद का विवादास्पद बयान, बीसीसीआई पर उठाए सवाल
लियोनार्डो डिकैप्रियो की 15 बेहतरीन परफॉर्मेंस
बॉलीवुड की आज की टॉप खबरें: सुनील शेट्टी, रणबीर कपूर और युजवेंद्र चहल
शामली में मदरसे में दुष्कर्म का मामला: मौलाना और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग