Next Story
Newszop

ग्रेटर नोएडा : एसी फटने से 15वें फ्लोर पर फ्लैट में लगी आग, लोगों ने 15 साल की लड़की को बचाया

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 4 जुलाई . उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी मेफेयर रेजिडेंस में शुक्रवार को अचानक एक फ्लैट में आग लग गई. इस घटना में फ्लैट के अंदर एक 15 साल की लड़की फंस गई थी जिसे सोसायटी के लोगों ने सुरक्षित निकाला.

आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई, लेकिन तब तक हिम्मत दिखाते हुए सोसायटी के निवासियों ने खुद ही लड़की को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया.

जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2.58 बजे के आसपास सोसायटी के डी टावर के फ्लैट नंबर-1501 में आग लगी थी. आग ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था.

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि जैसे ही आग लगनी के सूचना मिली उसी वक्त फायर विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया. फायर विभाग की तरफ से हाइड्रोलिक गाड़ी को भी भेजा गया था.

उन्होंने बताया कि इस फ्लैट में जो किराएदार रहते हैं वे अपनी एक साल की बच्ची और परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. उनकी एक रिलेटिव जो कि 15 साल की है, वह फ्लैट में मौजूद थी और फ्लैट बाहर से बंद था. सीएफओ ने बताया है कि सोसायटी के निवासियों और कर्मचारियों ने समय रहते ही लड़की को बाहर निकाल लिया था, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

शुरुआती जांच में पता चला है कि एसी के कंप्रेशर के फटने से आग लगने की घटना हुई है. इसके बाद पूरी जांच की जाएगी. फिलहाल फायर विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है.

मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है.

पीकेटी/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now