New Delhi, 6 नवंबर . मार्गशीर्ष के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि Friday को है. इस दिन सूर्य राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे. इस तिथि को कोई भी विशेष पर्व नहीं है, लेकिन वार के हिसाब से आप Friday का व्रत रख सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में यह व्रत शुक्र ग्रह को मजबूत करने और उससे जुड़े दोषों को दूर करने के लिए भी रखा जाता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, Friday को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 10 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 5 मिनट तक रहेगा.
ब्रह्मवैवर्त पुराण और मत्स्य पुराण में Friday व्रत करने का उल्लेख मिलता है, जिसमें बताया गया है कि इस दिन माता लक्ष्मी, संतोषी और शुक्र ग्रह के लिए विधि-विधान से पूजा करने से सुख, समृद्धि, धन-धान्य और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर सभी कष्ट दूर होते हैं और माता रानी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं.
अगर कोई भी जातक व्रत को शुरू करना चाहता है, तो किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले Friday से कर सकता है. आमतौर पर 16 Friday तक व्रत रखने के बाद उद्यापन किया जाता है.
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़कें. लाल कपड़े पर माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. दीप जलाएं और फूल, चंदन, अक्षत, कुमकुम और मिठाई का भोग लगाएं. ‘श्री सूक्त’ और ‘कनकधारा स्तोत्र’ का पाठ करें. साथ ही महालक्ष्मी मंत्र ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ का जाप करें. ये जाप समृद्धि और सौभाग्य पाने के लिए किया जाता है. ‘विष्णुप्रियाय नमः’ का जप भी लाभकारी है.
पूजा के अंत में कमल पुष्प अर्पित करें, लक्ष्मी चालीसा पढ़ें. प्रसाद में खीर, मिश्री और बर्फी बांटें. इस दिन गरीबों को भोजन, वस्त्र या धन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

रूसी रडार फेल...दुश्मन से बचाएंगे भारत के सुपर स्वदेशी रडार! Su-30 और MIG-29 में मारक है यह तकनीक

एक तरफ बंपर वोटिंग तो दूसरी ओर नेताओं की धुआंधार रैली, बिहार के बैटल में उतरे बड़े-बड़े धुरंधर

G20 Inequality Report: भारत-चीन ने कर दिया बड़ा उलटफेर, अमीर देशों की हिस्सेदारी में लगा दी सेंध, फिर भी ये टेंशन कैसी?

पांडिचेरी विश्वविद्यालय: कुलपति की उपराष्ट्रपति से मुलाकात, छात्र कल्याण और नवाचार पर जोर

मुंबई इंडियंस की महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट देखें यहाँ!




