Next Story
Newszop

शूटिंग के अंतिम चरण में 'द दिल्ली फाइल्स', विवेक रंजन ने की खास अपील

Send Push

मुंबई, 15 मई . फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ की शूटिंग अंतिम चरण में चल रही है. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फिल्म के लिए लोगों से ‘क्राउडसोर्सिंग रिसर्च’ की अपील की.

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ध्यान दें, हम बंगाल पर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए क्राउडसोर्सिंग रिसर्च कर रहे हैं. यदि आप इतिहास बनाने में योगदान देना चाहते हैं, तो आपके लिए मौका है.”

वहीं, वीडियो में वह कहते नजर आए, “नमस्कार दोस्तों, करीब चार साल पहले मैंने अपने जीवन की सबसे मुश्किल, चुनौतीपूर्ण यात्रा शुरू की थी. यह यात्रा बंगाल की खराब राजनीति और विभाजन के पहले वहां हुए नरसंहार से संबंधित है. यह फिल्म इस सवाल के बारे में है कि क्या ‘बंगाल एक नया कश्मीर बनता जा रहा है? दोस्तों, मेरी आने वाली यह फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे पर आधारित है, जब सिर्फ चार दिनों में भारत के चालीस हजार लोगों को मार दिया गया था. सड़कों पर लाशें बिछी थीं, चारों तरफ गिद्ध मंडरा रहे थे. यह हमारे इतिहास का एक ऐसा काला अध्याय है, जिसे उन लोगों ने जानबूझकर दफन कर दिया जो नहीं चाहते कि आप भारत के अपने लोगों के नरसंहार, उनकी पीड़ा और उसके पीछे छिपी खतरनाक राजनीति के सत्य को कभी भी जान पाएं.”

उन्होंने आगे बताया, “अब हम फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और निर्माण के आखिरी चरण में हैं. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक सत्य है. यह सिर्फ अतीत के बारे में नहीं बल्कि आज के बंगाल की खतरनाक बदतर राजनीति के बारे में भी है. यह फिल्म एक चेतावनी है कि कैसे बंगाल धीरे-धीरे कश्मीर बनता जा रहा है. हमने कलकत्ता या नोआखली दंगे के कई पीड़ितों से हाल ही में बातचीत की और वीडियो रिकॉर्ड किए. बचे हुए पीड़ितों में से कई लोग तो सौ साल से भी ऊपर के हैं. इसके लिए हमने सैकड़ों किताबें, रिपोर्ट्स, अखबारों के कटिंग्स पढ़े. हमने तमाम विशेषज्ञों से बातचीत करके 18 हजार से भी ज्यादा पन्नों में समरी तैयार की और फिल्म के छब्बीस ड्राफ्ट लिखे.”

अग्निहोत्री ने बताया कि वह जनता के लिए ही फिल्में बनाते हैं. उन्होंने बताया, “हमने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. आप जानते हैं कि मैं हमेशा से जनता की फिल्म बनाता हूं. ‘द दिल्ली फाइल्स’ भी आप ही की है. जैसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ हम सबका सच बना, आपका सच बना, वैसे ही ‘द दिल्ली फाइल्स’ भी आपके और हमारे दर्द की कहानी है. पिछली फिल्मों को लेकर मैंने आपसे रिसर्च में सहयोग लिया था और आपने मदद भी की, जिससे फिल्म में कई तथ्य भी दिखाए गए और उसी कारण कश्मीर फाइल्स सत्य का आईना बना.”

विवेक वीडियो में प्रशंसकों से अपील करते नजर आए, “दोस्तों, अगर आपके पास डायरेक्ट एक्शन डे से संबंधित कोई भी जानकारी, लिंक, लेख या सबूत है, या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो पीड़ित है, तो प्लीज हमसे जुड़िए.”

‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमटी/केआर

Loving Newspoint? Download the app now