फरीदकोट, 9 सितंबर . पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आने वाले मादक पदार्थों और आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक जोरदार कार्रवाई को अंजाम दिया है.
फरीदकोट जिले की सदर थाना पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 12.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. यह बरामदगी एक सुनियोजित अभियान का नतीजा है, जो दो हफ्ते से ज्यादा चला.
पंजाब पुलिस ने यह जानकारी अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे. यह खुलासा एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी सिंडिकेट की ओर इशारा करता है.
पंजाब पुलिस के मुताबिक, अवैध खेप थाना सदर फरीदकोट के अधीन आने वाले झारीवाला गांव से बरामद की गई. पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सीमा पार से हेरोइन की तस्करी हो रही है. इसके आधार पर विशेष टीम ने नाकेबंदी की और संदिग्धों को पकड़ा.
आरोपी हेरोइन को छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन, सघन तलाशी में यह बरामद हो गई. पुलिस ने बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तान से सीमा पार करके लाई गई थी, संभवतः ड्रोन या अन्य गुप्त तरीकों से. गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किए गए.
थाना सदर फरीदकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में नेटवर्क के कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है. पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पूछताछ जारी है. अगर जरूरी हुआ तो आरोपी रिमांड पर लिए जाएंगे.
यह कार्रवाई पंजाब को नशा मुक्त बनाने के Chief Minister भगवंत मान के अभियान ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ का हिस्सा है. इस अभियान के तहत मार्च 2025 से अब तक 17,957 First Information Report दर्ज हो चुकी हैं, 27,796 तस्कर गिरफ्तार हुए और 1,129 किलोग्राम हेरोइन समेत अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जयपुर जिला अभ्यास वर्ग में संगठन की नीति, सेवा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर हुआ विचार-विमर्श
ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया
9 चौके 2 छक्के और 117 रन! Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, बनीं Women's World Cup की 'सेंचुरी क्वीन'
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए` 14 करोड़ रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है