New Delhi, 30 अक्टूबर . India को जल्द ही नया मुख्य न्यायाधीश मिलने वाला है. President द्रौपदी मुर्मू ने संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए Supreme court के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई ) नियुक्त किया है.
जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को India के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. केंद्र Government ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है.
वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले, जस्टिस बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की थी. जस्टिस सूर्यकांत फिलहाल Supreme court में दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और अब वे देश की न्यायपालिका के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
केंद्रीय कानून और न्याय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने social media एक्स पर पोस्ट कर जस्टिस सूर्यकांत को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि India के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए President द्रौपदी मुर्मू ने Supreme court के न्यायाधीश सूर्यकांत को 24 नवंबर 2025 से देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है. मैं उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
जस्टिस सूर्यकांत Haryana के हिसार जिले के एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता संस्कृत के शिक्षक और मां गृहिणी थीं. वे अपने चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं. उन्होंने रोहतक से एलएलबी की डिग्री हासिल की.
जस्टिस सूर्यकांत का कानूनी करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने Haryana और पंजाब हाईकोर्ट में बतौर वकील अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में वहीं के न्यायाधीश बने. इसके बाद वे Himachal Pradesh हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे. अपने फैसलों में संतुलन, संवेदनशीलता और संविधान की भावना को सर्वोपरि रखने के लिए वे जाने जाते हैं. Supreme court में आने के बाद उन्होंने कई अहम मामलों में निर्णायक भूमिका निभाई.
अब India के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सूर्यकांत अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
 - हाथ में बंधा था प्लास्टर, स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाती रही बहादुर लड़की, नैनीताल में उस रात हुआ क्या था?
 - दिल्लीवालों के पानी के बिलों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
 - दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद अदाणी पावर पर बुलिश ग्लोबल ब्रोकरेज, टारगेट प्राइस बढ़ाकर 195 रुपए किया
 - IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया 125 पर ऑलआउट,अभिषेक शर्मा-हर्षित राणा के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप
 - अशनूर की बॉडी शेमिंग होने पर बिफरे पिता, तान्या-नीलम सहित 3 घरवालों का ठिकाने लगाया दिमाग, कहा- 21 साल की है वो




