मुंबई, 9 जुलाई . ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं ने अपनी दो असफल शादियों के बारे में समाचार एजेंसी से खुलकर बात की और अपनी जिंदगी के मुश्किल भरे अनुभवों को सामने रखा.
इंटरव्यू में शिवानी गोसाईं ने अपने पुराने बयान को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘शादी एक गलती है.’ इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह शादी जैसे रिश्ते के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनके खुद के अनुभव इस मामले में अच्छे नहीं रहे.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई गलत फैसले लिए, जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफें उठानी पड़ीं. शादी के दौरान उन्हें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक जैसी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अपनी शादीशुदा जिंदगी के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “मेरे लिए शादी का अनुभव बहुत ही बुरा रहा. मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं. हर किसी की किस्मत अलग होती है. मैं कर्म, भाग्य और भगवान में विश्वास रखती हूं, लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में कई गलत फैसले लिए. मेरी दो शादियां टूटीं और मुझे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक तौर पर बहुत परेशान किया गया. एक केस अब भी कोर्ट में चल रहा है. इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती. लेकिन यह सब मेरे लिए एक डरावना सपना था, जिसने मेरी निजी और पेशेवर जिंदगी को बहुत नुकसान पहुंचाया. मुझे इससे उबरने में काफी समय लगा.”
शिवानी ने अपने मशहूर टीवी शोज जैसे ‘कहानी घर घर की’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ को याद करते हुए कहा कि ये शोज लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए थे.
उन्होंने कहा, ”उस समय न सोशल मीडिया था, न कैमरा मोबाइल, फिर भी लोग हमें पहचानते थे, रास्ते में रोकते थे और फोटो खिंचवाते थे. हम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे बड़े शोज में भी जाते थे. हर जगह फैंस से मिलते रहते थे. वह दौर वाकई जादुई था. उस समय हमारे शोज की टीआरपी बहुत ज्यादा होती थी, कभी-कभी तो 26 से भी ऊपर जाती थीं, जबकि आजकल 0.1 की टीआरपी से लोग खुश हो जाते हैं. वह दौर बहुत खास था, और मुझे गर्व है कि मैं उस सुनहरे दौर का हिस्सा रही हूं.”
शिवानी ने टीवी इंडस्ट्री में अपने 10 साल से ज्यादा के सफर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर उन्हें ऐसे रोल करना पसंद है जो मुश्किल हों और उनमें एक्टिंग दिखाने का मौका दें. चाहे वे पौराणिक शो हों, फिक्शन, फैंटेसी, वेब सीरीज, या टीवी शो, उन्हें ऐसा काम पसंद है जिसमें कुछ अलग और दमदार करने का मौका मिले.
उनके कहा, “मैं ऐसे रोल चुनती हूं जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और जिनमें करने लायक कुछ खास हो.”
शिवानी गोसाईं ने कई मशहूर शोज में काम किया है. ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहानी घर घर की’ के अलावा, उनमें ‘कभी सास कभी बहू’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘रंग बदलती ओढ़नी’, ‘लव यू जिंदगी’, ‘पिया का घर प्यारा लगे’, और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे शो शामिल हैं.
–
पीके/एकेजे
The post शिवानी गोसाईं ने दो बार टूटी शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मेरे लिए डरावना सपना था’ first appeared on indias news.
You may also like
एचईसी में सफल रही देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल : भवन सिंह
अलीराजपुर: पारिवारिक जमीन विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पूर्व सरपंच की हत्या
कुबेरेश्वरधाम करोड़ों शिव भक्तों की आस्था का केन्द्र, यहां पर कंकर-कंकर में शंकरः पंडित प्रदीप मिश्रा
77वां स्थापना दिवस : छात्रशक्ति भवन में ध्वजारोहण व कार्यकर्ता मिलन
प्रकृति के लिए कृतज्ञता का भाव, भारतीय समाज में संस्कारों में है विद्यमान : मंत्री परमार