New Delhi, 1 अक्टूबर (आईएएनस). India के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में इतिहास रचा है. अभिषेक सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, Pakistan के सईम अयूब ने हार्दिक पांड्या की टी20 ऑलराउंडर की ‘बादशाहत’ खत्म कर दी है.
25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने अब तक की सर्वोच्च रेटिंग (931) हासिल करते हुए लगभग पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अभिषेक ने एशिया कप 2025 के 7 मुकाबलों में 44.86 की औसत के साथ 314 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सुपर-4 मुकाबलों में Pakistan के खिलाफ 74 रन, जबकि बांग्लादेश के विरुद्ध 75 रन की पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक ने 61 रन बनाए थे.
अभिषेक ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्हें एशिया कप 2025 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया है.
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के साथ अभिषेक शर्मा 931 अंकों की रेटिंग पर पहुंच गए. इसी के साथ उन्होंने 919 अंकों की पिछली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग को पीछे छोड़ दिया, जो इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने 2020 में हासिल की थी.
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने साथी सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की पिछली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग को भी पीछे छोड़ दिया.
टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या एक स्थान फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि सईम अयूब चार स्थान की छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं.
हार्दिक पांड्या इस एशिया कप में छह मुकाबले खेले, जिसमें सिर्फ 4 ही विकेट हासिल कर सके. उन्होंने अपने बल्ले से महज 48 रन टीम के खाते में जोड़े.
वहीं, दूसरी ओर Pakistan के सईम अयूब ने इस एशिया कप भले ही बल्ले से निराश किया, लेकिन गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया. उन्होंने ओमान के खिलाफ महज 8 रन देकर 2 शिकार किए, जिसके बाद India के विरुद्ध 35 रन देकर 3 विकेट झटके. सईम अयूब ने इस एशिया कप में 7 मैच खेलते हुए कुल 8 विकेट हासिल किए.
–
आरएसजी
You may also like
Congress Leader Udit Raj's Harsh Remarks About PM Narendra Modi : कांग्रेस नेता उदित राज के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन
ट्रेन की चपेट मे आने से एक की मौत
रेडीमेड कपड़ों का ठेला: एक लाभकारी व्यवसायिक विचार
ब्लैकस्टोन ने एशिया बायआउट फंड में जुटाए 10 अरब डॉलर, भारत में निवेशकों का भरोसा