बीजापुर, 12 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. थाना बासागुड़ा क्षेत्र में डीआरजी, थाना बासागुड़ा और केंद्रीय रिजर्व Police बल 168वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपए के इनामी तीन माओवादियों समेत कुल 8 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री भी बरामद की गई है.
Police सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), थाना बासागुड़ा और केरिपु 168वीं वाहिनी की संयुक्त टीम बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल से पोलमपल्ली जाने वाले रास्ते पर गश्त पर थी. इसी दौरान पोलमपल्ली के पास सुरक्षा बलों ने 8 सक्रिय माओवादियों को विस्फोटक और माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए माओवादियों में से 3 पर Police ने इनाम घोषित कर रखा था. इनमें नेण्ड्रा आरपीसी (रिजनल पीपल कमेटी) सीएनएम (क्रांतिकारी जन कमेटी) अध्यक्ष कोसा सोड़ी, कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य जय सिंह माड़वी और कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य मड़कम अंदा शामिल हैं.
सुरक्षा बलों ने पकड़े गए माओवादियों के कब्जे से एक टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली का तार, जमीन खोदने का औजार और शासन विरोधी नारों वाले पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किए हैं. यह सामग्री क्षेत्र में बड़ी Naxalite गतिविधि को अंजाम देने की योजना का संकेत देती है, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है.
गिरफ्तार अन्य माओवादियों की पहचान कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य सोड़ी हिड़मा, कमलापुर आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य मुचाकी बुधरा उर्फ भद्रा, कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य माड़वी राजू, कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य माड़वी हिड़मा और कमलापुर आरपीसी आर्थिक शाखा सदस्य देवा माड़वी के रूप में हुई है. ये सभी बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं और माओवादी संगठन में सक्रिय थे.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like
WBSSC 2025 Recruitment: ग्रुप सी और ग्रुप डी के 8477 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स
Health Tips- ज्यादा सोना हो सकता हैं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानिए कौनसी बीमारियां से हो सकते हैं ग्रस्त
हमास के पास अब कोई जीवित बंधक नहीं, शेष 13 लौट रहे घर: इजरायल
General Hacks- क्या पीतल और तांबे के बर्तन काले पड़ गए हैं, ऐसे चमकाएं इन्हें
भारत की फाइनेंशियल सर्विसेज डील वैल्यू में 2025 की तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत का उछाल : रिपोर्ट