मुंबई, 30 अप्रैल . 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की जानकारी दी है.
महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बताया कि विवेक फनसालकर आज निर्धारित आयु के आधार पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम (1951 का 22) के खंड 22(न) के प्रावधानों के अनुसार, देवेन भारती को मुंबई का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाता है, जो वर्तमान में विशेष पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.
मुंबई पुलिस कमिश्नर पद के लिए रितेश कुमार, अमिताभ गुप्ता और संजीव कुमार सिंघल के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन यह जिम्मेदारी देवेन भारती को दी गई.
दरअसल, देवेन भारती 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें पिछले साल मुंबई का स्पेशल पुलिस कमिश्नर भी नियुक्त किया गया था. इससे पहले, वह मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के पद पर थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवेन भारती को देवेंद्र फडणवीस सरकार का करीबी माना जाता है. साल 2014 से 2019 के बीच उन्होंने फडणवीस सरकार में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई थीं. महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान उन्हें परिवहन विभाग और सुरक्षा निगम जैसे कम महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया था.
दिसंबर 2022 में वह संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के पद पर कार्यरत थे. वह 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की जांच टीम में भी शामिल थे.
भारती खुफिया विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं. 30 साल से अधिक के करियर के दौरान उनकी तैनाती अधिकांश मुंबई शहर में रहीं. वह महाराष्ट्र पुलिस के एटीएस प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
बता दें कि मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर बुधवार को पैंतीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं. उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर सहित पूरे सम्मान के साथ औपचारिक विदाई दी गई.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
दमोह : घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, पिता और बेटे की मौत
क्या विराट कोहली का एक 'लाइक' बना सकता है अवनीत कौर के लिए नया अवसर?
Silver Coin: घड़े में पानी भरते समय उसमें डालें चांदी का सिक्का, जानें इस पानी के शरीर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में
MP Weather Alert: Storm, Rain, and Hail Forecast for Next 4 Days; 60 km/h Winds Likely Across the State
ट्रेन में नशा सुंघाकर गायब लड़की रेड लाइट एरिया से बरामद