Next Story
Newszop

मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 3 मई . उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में क्राइम रिस्पांस टीम और थाना सूरजपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मोबाइल टावरों से आरआरयू उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है. इस कार्रवाई के दौरान सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से 3.50 करोड़ रुपये कीमत के आरआरयू उपकरण बरामद किए गए हैं. एक आरआरयू की कीमत 14 हजार के करीब है. यह गैंग चोरी किए गए उपकरणों को कबाड़ियों को बेचता था, जहां से इन्हें कबाड़ के रूप में चीन भेजा जाता था. पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है. वहीं, इस गैंग का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने चोरी किए गए 35 आरआरयू के साथ गैंग सरगना अब्बास मलिक, सलीम मलिक, सोहेल कुरेशी, शाहनवाज, शानू मलिक, शानू, इमरान और सलमान कुरेशी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी दिन में मोबाइल टावरों की रेकी करते थे और रात में वैगनआर कार और बाइक से नोएडा एनसीआर और अन्य राज्यों में मोबाइल टावरों से आरआरयू उपकरण, बैटरी और कीमती सामान चुराते थे. चोरी किए गए उपकरणों को कबाड़ियों को बेचा जाता था, जिनके द्वारा इन्हें कबाड़ के रूप में चीन को सप्लाई किया जाता था.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि इस गैंग का पूरा एक नेटवर्क है और यह गैंग एक टीम के रूप में काम करता था. उनके खिलाफ सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा में भी आरआरयू उपकरण चोरी के आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इनसे माल खरीदने वाले कबाड़ियों की भी तलाश कर रही है. इसके साथ ही इन चोरों के ऑर्गेनाइजर और फाइनेंसर की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. इस गैंग का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

आशीष/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now