गुवाहाटी, 16 जुलाई . असम में सियासी पारा गरम है. Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा के बीच जुबानी जंग जारी है. असम दौरे पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है.
असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी Wednesday को असम में सिर्फ मेरी आलोचना करने आए थे. उन्होंने अपनी सभी सभाओं में बार-बार मेरा नाम लिया. मैं कहना चाहूंगा कि मैं उनका आभारी हूं, क्योंकि आज उन्होंने मेरा राजनीतिक कद उस स्तर तक पहुंचा दिया है, जहां शायद मैं कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कभी नहीं पहुंच पाता. यह वाकई बहुत संतोष का दिन है. आखिरकार, अगर राहुल गांधी ने मेरी आलोचना करने का फैसला किया है तो यह साफ संकेत है कि मैं असम के लोगों के लिए जरूर कुछ सही कर रहा हूं.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अन्य पोस्ट में राहुल गांधी की जनसभा का वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि आप नेशनल हेराल्ड घोटाले में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक के भारी भ्रष्टाचार के आरोपों में जमानत पर बाहर हैं. आपको भारत के सबसे भ्रष्ट कांग्रेस अध्यक्षों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. साफ कहूं तो मुझे आपकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं जानता हूं और देश जानता है कि आप आज भारत के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक हैं.
उन्होंने अन्य पोस्ट में कहा कि ‘लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा’, यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा. वे केवल इतना कहने के लिए असम आए, लेकिन यह भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. राहुल, आपको मेरी शुभकामनाएं. बाकी दिन असम के आतिथ्य का आनंद लीजिए.
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि असम का Chief Minister भारत का सबसे भ्रष्ट Chief Minister है, और कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उसे जेल पहुंचाएंगे. इसका डर उसकी आंखों में साफ दिख रहा है.
–
डीकेपी/एबीएम
The post हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- हमको जेल भेजने वाले भूल गए कि वह खुद जमानत पर हैं first appeared on indias news.
You may also like
बिहार में फ्री बिजली का ऐलान! नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक या चुनावी चाल? जानिए सच्चाई
बकाया बिजली बिल में उलझे राजस्थान के नेता! BJP-कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के 27 विधायकों पर लाखों का बकाया, देखे लिस्ट
Government Job: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में इन पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
क्या है 'सैय्यारा' की एडवांस बुकिंग का कमाल? अहान पांडे का डेब्यू हो रहा है धमाकेदार!
भारत का मेडिकल टूरिज्म मार्केट बढ़कर 2035 तक 58.2 अरब डॉलर हो जाएगा : रिपोर्ट