हरिद्वार, 17 अक्टूबर . बिहार चुनाव को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार चुनावी मुकाबला जबरदस्त है, लेकिन Prime Minister Narendra Modi का व्यक्तित्व हिमालय जितना ऊंचा और अडिग है. उन्होंने दावा किया कि जनता पीएम मोदी के विकास कार्यों पर भरोसा करती है, इसलिए इस बार एनडीए का पलड़ा भारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस बार सभी दल अपने-अपने स्तर पर जोर-आजमाइश कर रहे हैं. लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने और अपनी बात रखने का अधिकार है, ऐसे में तेजस्वी यादव भी मैदान में मजबूती से ताल ठोक रहे हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि बिहार की राजनीति हमेशा दिलचस्प रही है और इस बार भी माहौल काफी रोमांचक है.
बाबा रामदेव ने कहा कि एनडीए का कुनबा बड़ा और संगठित है, इसलिए उनका पलड़ा कुछ भारी दिखाई दे रहा है. उन्होंने Prime Minister मोदी के व्यक्तित्व की तुलना हिमालय से करते हुए कहा कि पीएम मोदी जैसी ऊंचाई और स्थिरता शायद ही किसी नेता में हो. बाबा रामदेव ने कहा कि अब देखना यह होगा कि बिहार की जनता किस पर भरोसा जताती है, क्योंकि अंततः लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी निर्णायक होती है.
वहीं, दीपावली पर्व के अवसर पर रामदेव ने देशवासियों को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र स्वदेशी के बिना आगे नहीं बढ़ सकता. बाबा रामदेव ने लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर विदेशी उत्पादों की जगह भारतीय ब्रांड्स को अपनाएं और उन्हें मजबूत बनाएं.
उन्होंने कहा कि जब अपने देश के उत्पाद और उद्योग सशक्त होंगे, तभी India सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर बनेगा.
बाबा रामदेव ने कहा कि देश के Prime Minister भी ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश दे रहे हैं, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने देश के उत्पादों को बढ़ावा दे.
उन्होंने कहा कि अपने लोगों को इतनी ताकत दीजिए कि वे ना सिर्फ India में बल्कि पूरी दुनिया में छा जाएं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
India vs Australia Series 2025- रोहित शर्मा को नंबर-1 बनने के लिए महज लगाने हैं 8 छक्के, जानिए पूरी डिटेल्स
Sports News- ODI में इन बल्लेबाजों ने सबसे कम गेंदों में मारे हैं शतक, जानिए पूरी डिटेल्स
भूरे भालुओं की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए स्लोवेनियाई लोगों ने सरकार से किया अनुरोध
Sports News- किंग कोहली ने वनडे में कितने हजार बनाए हैं, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास में 5 सबसे बड़ी पारियां, रोहित दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज