New Delhi, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran). देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida के तहत एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने की तैयारी में है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मोटरसाइकिल का टीज़र जारी किया था, जिसे कुछ समय बाद हटा लिया गया. बताया जा रहा है कि इस बाइक का नाम Vida Ubex (विडा उबैक्स) होगा और इसे नवंबर 2025 में होने वाले EICMA शो में पेश किया जाएगा.
Hero Vida Ubex: डिजाइन और कॉन्सेप्ट
Vida Ubex हीरो के Vida डिवीजन की तीसरी इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट होगी. इससे पहले कंपनी Vida Lynx (एक हल्की इलेक्ट्रिक ADV बाइक) और Vida Acro (शुरुआती राइडर्स के लिए मिनी इलेक्ट्रिक बाइक) पेश कर चुकी है. लेकिन Vida Ubex पूरी तरह से अलग है — यह एक रोडस्टर या स्ट्रीटफाइटर-स्टाइल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है.
टीज़र में दिखाई गई झलक से यह साफ है कि यह बाइक लगभग प्रोडक्शन-रेडी स्टेज में है. इसमें साड़ी गार्ड, टायर हगर, सिंगल-पीस सीट, और एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बाजार में लॉन्च के लिए तैयार बताते हैं.
फीचर्स और टेक्निकल डिटेल्स (अनुमानित)
हालांकि कंपनी ने अभी तक पावर या परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र से कुछ प्रमुख फीचर्स सामने आए हैं—
-
USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स
-
रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन
-
दोनों सिरों पर पेटल डिस्क ब्रेक
-
स्ट्रीट-स्टाइल हैंडलबार
-
मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
-
बेल्ट ड्राइव सिस्टम से रियर व्हील ड्राइव
इन विशेषताओं से यह साफ है कि Vida Ubex न केवल डिजाइन में आक्रामक है, बल्कि परफॉर्मेंस के लिहाज से भी इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक रोडस्टर बनाया गया है.
EICMA 2025 में होगा अनावरण
Vida Ubex को EICMA 2025 में पेश किए जाने की पूरी संभावना है, जो नवंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगा. इस इवेंट में हीरो मोटोकॉर्प की Vida Electric Mobility सब्सिडियरी भी मौजूद रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि Ubex शो में पेश होने के बाद जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है.
You may also like

अरावली के अवैध मैरिज लॉन में फिर सज रहा मंडप, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद क्या फिर बजेगी शहनाई ?

इन्सुलेटेड या नॉन-इन्सुलेटेड गीजर, कौन सा खरीदें? एक गलत चॉइस पड़ सकती है महंगी

कहलगांव विधानसभा, पवन यादव बिगाड़ेंगे खेल

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने मुथुरामलिंग थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, थेवर गुरु पूजा महोत्सव आज

शेफाली वर्मा IN प्रतिका रावल OUT, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI




