अगली ख़बर
Newszop

बिहार में एक बार फिर बनेगी एनडीए की सरकार: शाहनवाज हुसैन

Send Push

भागलपुर, 30 अक्टूबर . बिहार चुनाव से पहले नेता एक-दूसरे की पार्टियों और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उनकी हालिया छठ को लेकर दी गई टिप्पणियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे बिहार में उनके खिलाफ नाराजगी है. बिहार में एक बार फिर एनडीए की Government बनेगी.

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. राहुल गांधी को कुछ भी बोलने के पहले सोचना चाहिए था. वे कहीं भी कुछ भी बयान दे देते हैं.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में और Union Minister चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के सहयोग से फिर से एनडीए की Government बन रही है. हम लोग भारी बहुमत से सत्ता में वापस आने वाले हैं. इस बार हम लोग 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ जनता से झूठा वादा कर रहे हैं. उनके वादे पर जब उनसे ही आंकड़ा मांगा जाता है तो वह कुछ नहीं बोल पाते हैं. बस महागठबंधन के लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि हम लोग भागलपुर में सात में से सात सीट जीत रहे हैं. जनता हमारे कामों से खुश है और एनडीए को वोट करने वाली है. महागठबंधन के लोग आपस में ही चुनाव लड़ने लग रहे हैं. पूरे बिहार में Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार की लहर देखने को मिल रही है.

मुस्लिम समाज का वोट कहां जा रहा है? इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम लोग धर्म के नाम पर कभी भी वोट नहीं मांगते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नाम पर काम कर रहे हैं. जनता विकास के नाम पर वोट देती है, इसीलिए हम लोगों को विश्वास है कि जनता हम लोगों को वोट देने वाली है.

एसएके/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें